Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga : पेड़ से लकड़ी काटते समय हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से वृद्ध की मौत

    By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 09:48 PM (IST)

    Bihar News : दरभंगा के कन्हैई गांव में बुधवार को एक दुखद घटना घटी। 65 वर्षीय देवन मुखिया की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह शीशम के प ...और पढ़ें

    Hero Image

    घटनास्थल पर जमा ग्रामीणों की भीड़। जागरण

    संवाद सहयोगी, गौड़ाबौराम/ घनश्यामपुर । कन्हैई गांव और आधारपुर गांव के बीच बुधवार की दोपहर कन्हैई भैरव स्थान के समीप शीशम के पेड़ से जलावन के लिए लकड़ी काटते समय हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से स्व. गुलेरी मुखिया के पुत्र देवन मुखिया (65) की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन के अनुसार, देवन मुखिया अपने शीशम के बगीचे में लकड़ी काटने गए थे। वहां पहले से टूटा हुआ एक शीशम का पेड़ था। जब उन्होंने उस लकड़ी को खींचने का प्रयास किया तो 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

    इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। उनका आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद जर्जर तारों को नहीं बदला गया। बदले गए तार भी काफी नीचे से गुजर रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पिछले चार साल में चौथी ऐसी घटना है और यदि तारों को ऊंचा नहीं किया गया तो ऐसी घटनाएं बढ़ती रहेंगी।

    घटना की सूचना मिलने पर घनश्यामपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विनय चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

    ग्रामीण राहुल झा, प्रवीण झा आदि ने बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, जर्जर तारों की तत्काल मरम्मत और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा तारों की नियमित जांच नहीं की जाती, जबकि पेड़ों के बीच से गुजरने वाले 11 हजार केवी के तारों के आसपास समय-समय पर पेड़ों की कटाई आवश्यक है।

    वहीं गौड़ाबौराम बिजली विभाग के कनीय अभियंता ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि एक वृद्ध की मौत की सूचना मिली है। 11 हजार केवी लाइन का तार पेड़ से सटा हुआ नहीं था, क्योंकि यदि ऐसा होता तो फीडर ट्रिप कर जाता। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत बिजली करंट से हुई है या फिर पेड़ से गिरने के कारण। संबंधित पेड़ से करीब चार से पांच फीट की दूरी पर 11 हजार केवी का तार गुजर रहा है।