Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में आलू व्यवसायी को लूटने की कोशिश, अंधाधुंध फायरिंग में पांच जख्मी

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 03:11 AM (IST)

    Darbhanga firing आजमनगर फूल गली मोहल्ला में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर आलू व्यवसायी को लूटने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें आलू व्यवसायी राजकपूर प्रसाद के पुत्र रजत राज सहित पांच लोगो को गोली मारकर जख्मी कर दिया। साथ ही मोहल्ले के जख्मी हुए दामाद के बाइक को एक बदमाश लूटकर फरार हो गया। तीन जख्मियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    घटना स्थल से अपाचे बाइक सहित पांच खोखा बरामद। (फोटो-जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर फूल गली मोहल्ला में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर आलू व्यवसायी को लूटने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें आलू व्यवसायी राजकपूर प्रसाद के पुत्र रजत राज (26) सहित पांच लोगो को गोली मारकर जख्मी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही मोहल्ले के जख्मी हुए दामाद के बाइक को एक बदमाश लूटकर फरार हो गया। तीन जख्मियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबकि, दो का इलाज कहां चल रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

    पूरे इलाके में मचा हड़कंप

    घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आलू व्यवसायी रजत राज बाजार समिति स्थित अपनी प्रतिष्ठान को बंदकर देर शाम अकेले अपने घर पहुंचे। इस बीच दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए पहुंच गए। हालांकि, रास्ते में इसकी भनक नहीं लगी। बाइक से रुपये से भरे झोला लेकर रजत के नीचे उतरते ही तीनों बदमाश टूट पड़े। हालांकि, रजत ने झोला नहीं छोड़ा।

    उठा-पटक के बीच रजत की मां पूनम देवी चिल्लाते हुए दौड़ी और अपने पुत्र के हाथ से झोला लेकर सबसे पहले घर में फेंक दी। इसके बाद हल्ला करने लगी। इस बीच बदमाशों ने रजत के ऊपर गोली चली दी। जो रजत के पांव को छूते हुए  निकल गई। उधर, मोहल्ले के लोगों के जुटने पर तीनों बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हालांकि, लोगों ने घेराबंदी कर जमकर रोड़ेबाजी की।

    बाइक लूटकर फरार हुए बदमाश

    बावजूद पल्सर सवार दो बदमाश गोली चलाते हुए सहनी टोला रामजानकी मंदिर की तरफ फरार हो गए। जबकि, अपाचे बाइक सवार बदमाश एक हाथ से गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। इस दौरान वह गिर गया। इसके बाद वह अपनी बाइक को छोड़कर पैदल भागने की कोशिश की।

    इसी बीच मोहल्ले के विनोद महतो के दामाद लहेरियासराय थानाक्षेत्र के भटियारीसराय निवासी गजेंद्र महतो अचानक अपने ससुराल जाने के लिए गली में प्रवेश किया। जिसे देख बदमाश ने पांव में गोली मार दी और उसकी प्लेटिना बाइक लूटकर फरार हो गया।

    इस बीच उसकी गोली से कादिराबाद निवासी मो. तुफैल अंसारी जख्मी हो गया। वह शादी समारोह में जनरेटर का तार ठीक कर रहा था, इसी बीच उसके बाएं जांघ में अचानक गोली लग गई। इसके अतिरिक्त पक्काघाट के बैंड बाजा के कलाकार और एक राहगीर को भी गोली लगी है। हालांकि, इन दोनों का इलाज कहां चल रहा है इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पाई। उधर, जख्मी व्यवसायी ने बताया कि उनके झोला में दस से 15 हजार रुपये रहे होंगे। शेष खाता-बही था।  

    बच्ची को पहले दिखाया पिस्टल  

    आजमनगर मुख्य सड़क से मात्र सौ गज अंदर गली में वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एक बच्ची को पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की। बच्ची डर से एक किराना दुकान में जाकर छुप गई। हालांकि, बच्ची पूरी वारदात को अपने आंखों से देखी। बताया कि एक बदमाश उजले मफलर से चहरे को ढक रखा था, जबकि दो बदमाश के चेहरे पर काला कपड़ा लगा हुआ था। बताया कि पटाखें की तरह बदमाश गोली चला रहे थे। 

    लूटी हुई बाइक बरामद  

    वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि, तब तक तीनों बदमाश काफी दूर जा चूके थे और पुलिस हाथ मलती रह गई। इस बीच घटना स्थल से लूटी गई बाइक को लावारिश हालत में सड़क के किनारे से बरामद कर लिया गया।

    उधर, घटना स्थल से पुलिस ने बदमाश के छोड़े गए अपाचे बाइक और पांच खोखा को जब्त कर लिया है। जांच में बाइक पर अंकित नंबर फर्जी पाया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है। सभी का इलाज चल रहा है। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। आस-पास के सभी सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है।