Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Flights Cancelled: खराब मौसम के कारण दरभंगा आने-जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द, करीब 2 हजार यात्री परेशान

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 07:35 PM (IST)

    Darbhanga Flights News खराब मौसम के कारण दरभंगा से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इसके पहले दो जनवरी को भी सभी फ्लाइट रद्द हो गई थीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खराब मौसम के कारण दरभंगा आने-जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द, करीब 2 हजार यात्री परेशान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। खराब मौसम की वजह से सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द रहीं। इस वर्ष दूसरी बार ऐसी नौबत आई है जब दरभंगा एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई। इसके पहले दो जनवरी को भी सभी फ्लाइट रद्द हो गई थीं। सोमवार को दिल्ली से दरभंगा आनेवाली दो फ्लाइट रद्द रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई की एक-एक फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। इससे करीब दो हजार यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई। कड़ाके की ठंड के बीच काफी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे। फ्लाइट रद्द होने की सूचना से उनमें अफरातफरी मच गई।

    हालांकि, उड़ानें रद्द होने की सूचना संबंधित विमानन कंपनियों ने अपने वेबसाइट पर दी थी, लेकिन इससे पहले ही कई यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे।

    दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं है ये खास सुविधा

    बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रतिकूल मौसम में फ्लाइट के आवागमन की सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी है, जबकि दरभंगा से व्यावसायिक उड़ान शुरू हुए तीन वर्ष से अधिक हो गए हैं, लेकिन ग्राउंड लाइटिंग का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में खराब मौसम में फ्लाइट के रद्द होने की आशंका हमेशा बनी रहती है।

    बेला के यात्री अनिल झा ने कहा कि दरभंगा आने-जाने वाली कौन सी फ्लाइट कब रद्द कर दी जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। यदि यहां के उड़ान के भरोसे रहे तो काम खराब होना तय है। बताते चलें कि वर्ष 2023 में दो और 10 जनवरी और वर्ष 2022 में पांच, छह जनवरी एवं 22 दिसंबर को भी सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई थी।

    ये भी पढे़ं- Bihar Train News: हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-गोरखपुर एख्सप्रेस का रूट बदला, 23 जनवरी तक ट्रेन संचालन प्रभावित

    ये भी पढे़ं- Bihar Land Survey: बिहार के 38 जिलों में दो चरणों में शुरू होगा विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्ती, भूमि सुधार विभाग का आदेश जारी