दरभंगा एयरपोर्ट से दिन के साथ रात में भी उड़ान की सुविधा जल्द, दिवाली-छठ पर मिलेगी राहत
दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब रात में भी उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली और बेंगलुरु के लिए शाम की उड़ानों का प्रस्ताव रखा है। दुर्गा पूजा और छठ को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानों की भी योजना है। एयरपोर्ट प्रशासन रात की उड़ानों के लिए आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने में जुटा है।

संवाद सहयोगी, दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई हवाई सफर करने वाले मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार के जिले के लोगों के लिए उत्साहजनक खबर है। अब यहां से दिन के साथ ही रात में भी हवाई सफर का लाभ उठा पाएंगे। इसके लिए विभागीय प्रक्रिया में तेजी आई है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो विभागीय प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद नाइट लैंडिंग एवं उड़ान की सेवा बहाल कर दी जाएगी।
इधर, दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए अतिरिक्त उड़ान शुरू किए जाने की पहल शुरू हो गई। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार झा ने नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर इसके लिए आग्रह किया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है।
कहा है कि आगामी दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर बिहार के पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने, पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान सेवा जल्द शुरू करने और दरभंगा से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का आग्रह किया है।
फिलहाल सुबह नौ से शाम के पांच बजे तक उड़ान की अनुमति:
इस बीच स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा के बाद नई विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की दरभंगा एयरपोर्ट पर एंट्री होने वाली है। कंपनी ने समर शेड्यूल में दिन के बदले रात्रि में उड़ान सेवा देने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने एयरपोर्ट अथारिटी से पत्राचार कर दरभंगा से दिल्ली और बेंगलुरु के बीच शाम के 7.30 और रात के 8.30 बजे में उड़ान भरने की मंजूरी मांगी है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी ने दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी से रात्रि के समय सुरक्षित उड़ान भरने के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी साझा करने का आग्रह किया है। खासतौर पर रनवे, वॉचआवर, लाइटिंग सिस्टम और सुरक्षित हवाई यात्रा सहित कई संबंधित जानकारी की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद कंपनी उसपर विमर्श कर उड़ान सेवा शुरू करेगी।
इधर, एयरपोर्ट अथारिटी ने एयरलाइन कंपनी के प्रस्ताव को नई दिल्ली भेज दिया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वाच आवर बढ़ाने तथा रनवे पर कैट टू लाइट लगाए जाने के बाद ही रात्रि के समय विमानों का सुरक्षित परिचालन संभव हो सकेगा। फिलहाल यहां से सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक उड़ान की अनुमति है।
कैट टू लाइट लगाने की प्रक्रिया इस वर्ष होगी पूरी:
दरभंगा एयरपोर्ट पर ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम (आईएलएस) काम कर रहा है। इसके चालू होने से एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों की लैंडिंग तथा उड़ान भरना संभव है। किंतु रात्रि में उड़ान सेवा बहाल किए जाने के पहले वाच आवर में वृद्धि एवं कैट टू लाइट ज्यादा जरूरी है। कैट टू लाइट लगाने की प्रक्रिया इस वर्ष के अंतिम माह तक पूरी होने की उम्मीद है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी के साथ हमारे मुख्यालय में बातचीत चल रही है। रात्रि में यहां से दिल्ली और बेंगलुरु के बीच उड़ान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव मिला है। साथ ही एयरपोर्ट पर मौजूदा सुविधा की जानकारी मांगी है। भेजे गए प्रस्ताव को मुख्यालय भेज दिया गया हैं। निर्देश प्राप्त होने के बाद उस पर संज्ञान लेते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। - नावेद नजीम, निदेशक, दरभंगा एयरपोर्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।