दरभंगा एम्स को लेकर आ गया नया अपडेट, मिथिलावासियों के साथ नेपाल-सिक्किम के लोगों को भी मिलेगा लाभ
Darbhanga AIIMS दरभंगा एम्स प्रधानमंत्री मोदी की मिथिला के विकास की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने एम्स की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। 183 एकड़ जमीन पर बन रहे इस एम्स में 750 बेड होंगे और 2500 मरीजों को देखने की क्षमता होगी। बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और 2026 तक पूरा होने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिथिला के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता का सबसे बड़ा उदाहरण है। जबतक इस धरती का अस्तित्व बना रहेगा, तब तक साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के साथ साथ नेपाल के चौदह जिले, सिक्किम जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों के 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा एम्स के डॉयरेक्टर डॉ. माधवानंद कर सहित अन्य अधिकारियों के साथ एम्स के निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक किए जाने के बाद उपरोक्त बातें कही।
सांसद ने दरभंगा स्थित एम्स डॉयरेक्टर के कार्यालय में एम्स निर्माण से जुड़ी सभी मुद्दों पर समीक्षा की। उन्होंने बताया कि दरभंगा एम्स के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के व्यक्तिगत अभिरुचि के कारण बिहार सरकार ने 183 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया है।
जिसपर एम्स के लिए बाउंड्रीवाल के साथ-साथ सभी प्रकार के आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए यहां के डॉयरेक्टर के साथ आईआईटी रुड़की की डॉ. महुआ मुखर्जी, आईआईटी दिल्ली के डॉ. एनके झा, पटना एम्स के डॉ. सौरभ वार्ष्णेय सीनियर आर्किटेक डॉ. राजीव कन्नौजिया निर्माण कंपनी के सुभाष कुमार की टीम ने डिजाइन को फाइनल कर विभाग को सौंप दिया है।
बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू
सांसद ने बताया कि 37.82 करोड़ की लागत से 5.3 किलोमीटर में एक मई को बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। जिसे 30 अप्रैल 2026 तक पूरा कर लिया जाना है तथा बरसात के बाद नवंबर-दिसंबर से 93 एकड़ में एम्स के मुख्य भवन सहित अन्य आधारभूत संरचना के अन्य निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने दरभंगा एम्स के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 750 वाले इस निर्माणाधीन एम्स में आईपीडी के 90 बेड, आईसीयू 25, सीसीयू के 30 बेड 20 ऑपरेशन थियेटर, 15 सुपर स्पेशलिटी तथा 12 स्पेशलिटी विभाग मौजूद रहेंगे। 25 सौ मरीजों को देखने की क्षमता उपलब्ध रहेगी। हॉस्टल तथा अन्य आवासीय कार्य के लिए 1536 लोगों के रहने की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।