Bihar News: दरभंगा में डीजे पर बज रहा था गाना, अचानक पहुंची पुलिस और दूल्हा पहुंच गया थाना
बिहार के जाले थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में अश्लील गाने बजाने को लेकर विवाद हो गया। पड़ोसी के विरोध करने पर मारपीट हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दूल्हे समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संवाद सहयोगी, जाले। जाले थाना क्षेत्र के भटपोखरा स्थित वार्ड संख्या में पांच में शादी की तैयारी के बीच तेज आवाज में अश्लील गीत बजाने को लेकर जमकर मारपीट हुई।
इसमें चार लोग जख्मी हो गए। सभी को जाले सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बदरी दास के पुत्र धर्मेन्द्र दास की शादी 22 मई को होने वाली है। गाजे-बाजे के साथ शादी की तैयारी चल रही थी। तेज आवाज में बाजा बजने के कारण पड़ोसी रामलाल दास ने विरोध किया।
इस कारण रामलाल दास को रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। सूचना पर रामलाल की पत्नी रेखा देवी, पुत्र मुकेश दास और उमेश दास पहुंचे और उन्होंने रामदास को बचाने की कोशिश की।
इस बीच सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मामले को लेकर रामलाल की पत्नी रेखादेवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि दूल्हा धर्मेंद्र दास सहित राजा दास, रंजीत दास और भुइली दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।