Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B.Ed संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अलोट हुए कॉलेज, नामांकन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

    By Prince KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 09 May 2023 04:27 PM (IST)

    B. Ed College Allotment राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 पास अभ्यर्थियों को दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री कोर्स में नामांकन को लेकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    B.Ed संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अलोट हुए कॉलेज, नामांकन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

    दरभंगा, जागरण संवाददाता: राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 पास अभ्यर्थियों को दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री कोर्स में नामांकन को लेकर कॉलेज आवंटित कर दिया गया।

    मंगलवार को बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक साइट पर अभ्यर्थियों को जारी कॉलेजों की सूची अपलोड कर दी गई है।

    3000 रुपये है आंशिक नामांकन शुल्‍क

    अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 10 मई यानी बुधवार से 22 मई तक आवंटित कॉलेजों को स्वीकार कर 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क जमा कर सकते हैं।

    25 मई तक आवंटित कॉलेजों में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकते हैं। बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि राज्य के 343 कॉलेजों के 37,450 सीटों के विरुद्ध 36,188 सीटों पर ही अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, पटना विश्वविद्यालय, पटना, मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कई कॉलेजों में स्वीकृत सीटों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1262 सीटों पर अभ्यर्थी आवंटित नहीं किए गए हैं।

    आवंटित सीटों पर नामांकन नहीं लेने पर दूसरी काउंसिलिंग में नहीं होगा विचार

    राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चयनित कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवंटित कॉलेजों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    अभ्यर्थी प्रथम चयन के आधार पर आवंटित कॉलेजों में नामांकन नहीं लेते हैं तो दूसरी बार की काउंसिलिंग में कॉलेजों के पूर्व आवंटन पर विचार नहीं किया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही संपादित की जाएगी। इसके लिए सभी कॉलेजों को एडमिशन डैश बोर्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

    कॉलेजों में आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या

    विश्वविद्यालय- कॉलेजों की संख्या- स्वीकृत सीट- आवंटित सीट

    आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना- 33- 3000- 2959

    भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा- 12- 1250- 1250

    बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर- 58- 6250- 6094

    जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा- 15- 1500- 1500

    कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा- 01- 100- 73

    ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा- 33- 3750- 3750

    मगध विश्वविद्यालय, बोधगया- 48- 5900- 5491

    मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना- 32- 3200- 2610

    मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर- 05- 500- 500

    पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना- 58- 6600- 6600

    पटना विश्वविद्यालय, पटना- 03- 300- 261

    पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया- 10- 1100- 1100

    तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर- 15- 1600- 1600

    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा- 20-2400- 2400