नए साल में मिथिलांचल को मिलेगा CNG बसों का तोहफा, दरभंगा से मुजफ्फरपुर-सहरसा-समस्तीपुर के बीच यात्रा होगी सुखद
CNG Bus in Darbhanga दरभंगा से कुशेश्वरस्थाव मुजफ्फरपुर मधुबनी सहरसा समस्तीपुर और जयनगर के लिए सीएनजी बस सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई हैl सीएनजी फ्यूल पंप भी दरभंगा डिपो में लगाने की बात चल रही है।

दरभंगा, संवाद सहयोगी। मिथिलांचल के लोगों को नए साल में यात्रा के दौरान ध्वनि व वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलनेवाली है। मिथिला के लोगों को जल्द ही सीएनजी बस की सुविधा मिलेगी। इसकी तैयारी विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक व क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानंद झा ने बताया कि नए साल में पथ परिवहन निगम की ओर से एक दर्जन सीएनजी बस विभाग के स्तर दरभंगा को दिए जाने का आश्वासन मिला है। बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग इन बसों को विभिन्न मार्गों पर चलाने पर विचार कर रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अबतक की जो योजना है, उसके मुताबिक सीएनजी बस दरभंगा से कुशेशरसथान, दरभंगा-मुजफ्फरपुर के अलावा मधुबनी, सहरसा, समस्तीपुर और जयनगर रूट में तत्काल चलाई जाएगी। सीएनजी बस 45 सीटों की होगी। इसका टिकट काउंटर से लिया जा सकेगा। सफर करने के दौरान सीटों पर अलग-अलग नंबर अंकित किए जाएंगे। इस व्यवस्था से लोगों को सीट के लिए परेशान नहीं होना होगा। बस पर यात्रा करने वाले यात्रीगण के लिए बस के अंदर विशेष रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था रहेगी। वही बस के अंदर एक संवाहक रहेंगे। साथ ही प्राथमिक उपचार का भी इंतजाम रहेगा। इसके लिए सीएनजी फ्यूल पंप भी दरभंगा डिपो में लगाने की बात चल रही है।
इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाने का प्रस्ताव
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यहां इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाने के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव मांगा गया है। इसके लिए दरभंगा निगम प्रशासन की ओर से बैट्री चार्ज करने के लिए स्थान का चयन कर विभाग को रिपोर्ट भेज दिया गया है। राज्य परिवहन निगम फिलहाल दस बसों को चलाने पर विचार कर रहा है। बताया गया है कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस आ जाने से शहर में प्रदूषण और पाल्यूशन से आम लोगों को राहत मिलेगी। दोनों बसों के किराए में किसी तरह का अंतर नहीं होगा। कम किराए में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अंदर यात्रियों के लिए खासकर महिला और बच्चों के लिए अलग से डीलक्स शौचालय निर्माण कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।