मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे दरभंगा, DMCH के सर्जिकल ब्लॉक के नए भवन का करेंगे उद्घाटन
CM Nitish Kumar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज डीएमसीएच के नवनिर्मित सर्जिकल ब्लॉक के सभागार में 2742. 04 करोड़ की लागत से डीएमसीएच को पुनर्विकसित करने की योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही नवनिर्मित सर्जिकल भवन और मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज डीएमसीएच के नवनिर्मित सर्जिकल ब्लॉक के सभागार में 2742. 04 करोड़ की लागत से डीएमसीएच को पुनर्विकसित करने की योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही नवनिर्मित सर्जिकल भवन और मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री दरभंगा पहुंच चुके हैं।
सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। मौके पर जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी समेत सांसद व तमाम विधायक, विधान पार्षद आदि रहेंगे।
डीएमसीएच के नवनिर्मित सर्जरी ब्लॉक के सभागार में मुख्यमंत्री के स्वागत को खड़े मेडिकल छात्र छात्राएं।
डीएमसीएच में पहुंचे जिलाधिकारी राजीव रौशन।
सज-धज कर तैयार डीएमसीएच का सर्जरी ब्लॉक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।