सुपरस्पेशिएलिटि अस्पताल के डॉ. स्नेह को मिला चैंबर
दरभंगा। डीएमसीएच के सुपरस्पेशिएलिटि अस्पताल के लिए हुए बहाल स्नायु रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेह कुमार झा को मंगलवार को ओपीडी में चैंबर मिल गया। ...और पढ़ें

दरभंगा। डीएमसीएच के सुपरस्पेशिएलिटि अस्पताल के लिए हुए बहाल स्नायु रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेह कुमार झा को मंगलवार को ओपीडी में चैंबर मिल गया। यह चैंबर ओपीडी के प्रथम तल्ला के जांच घर के बगल में स्थित है। इधर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. लाल कर्ण को भी अपना चैंबर नसीब हुआ। दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों को चैंबर मिलते ही मरीजों का तांता लग गया। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों की जांच पड़ताल की। इसके पूर्व दोनों विशेषज्ञ चिकित्सक मंगलवार को तय समय पर अपने-अपने चैंबर में पहुंच गए। ओपीडी की सिस्टर इंचार्ज ने आवश्यक सभी सामान इन दोनों चैंबरों में उपलब्ध कराया। इसके पूर्व अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद के निर्देश पर सिस्टर इंचार्ज ने दोनों चैंबरों की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी थी। हालांकि इन दोनों चैंबरों में स्टाफ नर्स और कर्मियों को प्रतिनियोजित नही किया गया है। चैंबर में बेसीन भी नही लगाया गया है। मालूम हो कि 150 करोड़ की लागत से नव निर्मित सुपरस्पेशिएलिटि भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। अस्पताल का उदघाटन जून तक होना है। इसके लिए सरकार ने अभी तक सात विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली एक माह पूर्व ही कर दी है। प्राचार्य डॉ. एचएन झा ने बताया कि इस अस्पताल के उदघाटन के बाद यह सभी चिकित्सक अपने नए भवन में चले जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।