Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीबीए और बीसीए के छात्र- छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, हर्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 03:23 PM (IST)

    दरभंगा। सीएम कालेज में बीबीए और बीसीए के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को विशेष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    बीबीए और बीसीए के छात्र- छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, हर्ष

    दरभंगा। सीएम कालेज में बीबीए और बीसीए के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को विशेष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट के लिए लखनऊ की कंपनी साफ्ट प्रो. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिग डायरेक्टर अजय चौधरी, कंपनी की चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर यशी अस्थाना पहुंची थीं। बीबीए और बीसीए के 50 विद्यार्थी चयन प्रक्रिया में शामिल हुए। इनमें से अंतिम रूप से कुल छह विद्यार्थी चयनित हुए। बीबीए के चार विद्यार्थियों का चयन मानव संसाधन एग्जीक्यूटिव और मार्केटिग एग्जीक्यूटिव के पद के लिए हुआ। जबकि बीसीए के दो विद्यार्थियों का चयन जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर हुआ। यशी अस्थाना ने बताया कि कंपनी के बिहार में प्रोजेक्ट हेड रोहित कुमार भी बिहार से ही हैं। यहां के विद्यार्थी अपनी निष्ठा, लगन और परिश्रम के बल पर देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं। अजय चौधरी ने विद्यार्थियों के अनेक सवालों का संतोष जनक जवाब दिया और उनका उत्साहवर्धन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के द्वारा चयनित सभी छह विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ झा, बीबीए और बीसीए के कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार पोद्दार, कॉमर्स के विभागाध्यक्ष प्रो. डीपी गुप्ता, कॉमर्स विभाग के सभी प्राध्यापकों, पत्रकारिता एवं इग्नू कोऑर्डिनेटर डा. आरएन चौरसिया आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोऑर्डिनेटर डा. अशोक कुमार पोद्दार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में और भी अवश्य किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत कॉमर्स विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. ललित शर्मा ने किया। मौके पर गणेश पासवान, प्रो. प्रेरणा श्रीवास्तव ,रवि कुमार, स्नेहा कुमारी भी मौजूद थे।

    --------

    comedy show banner
    comedy show banner