Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में इस्तेमाल हुई बाइक गायब, मालिक परेशान; बुलेट भी मिली लॉक

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:02 PM (IST)

    दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी उस समय विवादों में आ गई जब राहुल गांधी के रोड शो के लिए इस्तेमाल की गई एक बाइक गायब हो गई। बाइक मालिक शुभम सौरभ अपनी बाइक को खोजने के लिए मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी और मोतिहारी के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव के बाएं व्हाइट शर्ट पहने युवक के बीच में शुभम सौरभ की बाइक पर बैठे सुरक्षाकर्मी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी दरभंगा में फिर से चर्चा में है। पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके स्वर्गीय माता को गाली दिए जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि रोड शो में इस्तेमाल की गई एक बाइक के गायब हो जाने का मामला सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बाइक मालिक अपनी बाइक के लिए चक्कर लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी निवासी शुभम सौरभ मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मोतिहारी के चक्कर लगाने के बाद अब पुलिस के पास दौड़ रहे हैं।

    राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मियों ने ली थी पल्सर बाइक

    मब्बी थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर संचालित मां दुर्गा लाइन होटल के मालिक शुभम सौरभ ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा दौरान बाइक रोड शो के लिए राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मियों ने उनकी पल्सर बाइक ली थी।

    तस्वीर में अपनी बाइक दिखाते शुभम सौरभ।

    आसपास से उनकी बाइक के साथ कुल सात मोटरसाइकिल को लोगो से मांगकर रोड शो में शामिल किया गया था।

    कुछ देर में सभी को बाइक वापस करने की बात कही गई, लेकिन राहुल गांधी के रोड शो के खत्म होने के बाद भी जब बाइक वापस नहीं आई तो सभी लोग अपनी-अपनी बाइक को खोजने के लिए यात्रा के पीछे-पीछे दौड़ पड़े।

    कई बाइक मिली सड़क किनारे

    इस बीच कई बाइक सड़क किनारे गिरी मिली तो कई मुजफ्फरपुर में लॉक अवस्था में खड़ी मिली। लेकिन उनकी बाइक नहीं मिली। इस बीच शाहपुर निवासी राहुल कुमार की बाइक काफी मशक्कत बाद मिली। जिनसे एक सुरक्षा कर्मी का नंबर मिला। संपर्क करने पर मुजफ्फरपुर बुलाया गया।

    बाइक मालिक का होटल।

    इसके बाद सीतामढ़ी, फिर मोतिहारी। लेकिन उनसे किसी की मुलाकात नहीं हुई। इधर-उधर भटकने के बाद वापस अपने घर आ गए। शुरुआत में तो बाइक रोड शो दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी में उन लोगों को बैठाकर साथ ले जाया गया । लेकिन, कुछ दूर आगे जाने पर सभी को सड़क किनारे उतार दिया गया।

    बताया कि उनके लाइन होटल शाहपुर से शोभन की ओर दरभंगा मुजफ्फरपुर फोरलेन पर 27 अगस्त को निकाले गए बाइक रोड शो में उन लोगों की बाइक सुरक्षा कर्मियों ने इस्तेमाल किया था। जबकि, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अनजान दो लोगों की बुलेट बाइक इस्तेमाल किया था।

    बुलेट मालिक भी खोज रहे बाइक

    बुलेट के दोनों मलिक भी अपनी बाइक को खोजते हुए मिले। कुछ देर के बाद जानकारी मिली कि दोनों बुलेट बाइक मुजफ्फरपुर में लॉक अवस्था में मिली है। बताया कि उनकी पल्सर बाइक उनके ससुर नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर निवासी अनिल कुमार के नाम से है।

    जिसकी बरामदगी के लिए चक्कर लगा रहे हैं। थाना को मौखिक सूचना दी है। अब लिखित शिकायत करने की तैयारी है। कभी बाइक के लिए यहां तो कभी वहां सुरक्षा कर्मी बुला रहे हैं। कांग्रेस के कई नेताओं से भी संपर्क किया। लेकिन, समस्या का निदान नहीं हो पाया। अब तो डर लगने लगा है।

    हालांकि, एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें एक सितंबर को बाइक मिल जाने का आश्वाशन दिया है। लेकिन, अब चिंता बढ़ती जा रही है। बाइक नहीं रहने से दुकानदारी भी प्रभावित है । उधर, यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों में आक्रोश भी है।

    कुछ लोगों ने तो यात्रा पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों  कहा कि वोट चोरी का नारा देने वाले राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में लोगों की बाइक लेकर गायब हो गए हैं।

    कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?

    कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव किसी की निजी बाइक पर सवारी नहीं की थी। जिस बुलेट का दोनों नेताओं ने उपयोग किया वह पूरे बिहार के लिए मंगाया गया था।

    ऐसे में किसी की बाइक कैसे गायब हुई, इसकी जानकारी नहीं है। उधर, मब्बी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा दौरान इस्तेमाल एक बाइक की गायब होने की लाइन होटल मालिक शुभम सौरभ ने मौखिक शिकायत की है। जिसे लिखित आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन मिलने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी।