Darbhanga News: जाले में सरिया लदे ट्रक की चपेट में आने से सीतामढ़ी के बाइक सवार की मौत
Darbhanga News जाले में सरिया लदे ट्रक के नीचे आने से सीतामढ़ी के बाइक चालक जयकांत दास की मौके पर ही मौत हो गई। वह राजमिस्त्री था और काम पर जा रहा था। रास्ते में वाइफाइ का तार बाइक पर गिरने से उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया।

संवाद सहयोगी, जाले (दरभंगा)। Darbhanga News: जाले थानाक्षेत्र के जाले गांधी चौक स्थित अतरबेल-जाले पथ पर शुक्रवार को सरिया लदे ट्रक के नीचे एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर आ गया। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के बथौल गांव निवासी रामदेव दास के 55 वर्षीय पुत्र जयकांत दास राजमिस्त्री का काम करता था। वह अपनी बाइक से काम करने जा रहा था। इस बीच जाले में बिजली पोल के सहारे वाइफाई का केबल लगाया जा रहा था।
ट्रक के नीचे आया सिर
जहां बिजली पोल पर चढ़े एक मजदूर के हाथ से वाइफाइ का केबल छूट गया और वह जयकांत की बाइक पर गिर गया। जब तक जयकांत कुछ समझता उससे पहले तार लुकिंग ग्लास में फंस गया। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया। इस बीच बगल से सरिया लेकर गुजर रहे ट्रक के नीचे वह आ गया। चालक जब तक ब्रेक मारता उससे पहले उसका सिर चक्के के नीचे आ गया। सिर पूरी तरह कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जयकांत की बाइक की डिक्की से काम करने वाले ऊपकरण सहित टिफिन में भोजन मिला है।
पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चालक
उधर, ट्रक चालक पंजाब के अमृतसर निवासी मलकीत सिंह ने अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। उसने कहा, घटना में उसकी कोई गलती नहीं है। बताया कि वह पश्चिम बंगाल स्थित दुर्गापुर से टीएमटी सरिया कंपनी से माल लेकर जाले के एक व्यवसायी को डिलीवरी करने आया था।
गिरफ्त में आया व्यक्ति दुर्गापुर के ट्रांसपोर्टर योगराज सिंह का चालक है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
संदीप कुमार पाल, थानाध्यक्ष, जाले, दरभंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।