दरभंगा के चिकनी गांव में बिहारी मंडल की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत
दरभंगा के चिकनी गांव में बिहारी मंडल की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है और लोगों में भय का माहौल ह ...और पढ़ें

स्वजन से प्राप्त मृतक का फाइल फोटो।
संवाद सहयोगी, दरभंगा । जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में मंगलवार रात 75 वर्षीय वृद्ध बिहारी मंडल की अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सिर पर धारदार हथियार और ईंट से वार किए जाने के निशान मिले हैं।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अकबरपुर निवासी अयोधी मंडल के पुत्र बिहारी मंडल (75) के रूप में हुई।
डीएमसीएच के पोस्टमार्टम परिसर में मौजूद मृतक का भतीजा इंद्रजीत मंडल के अनुसार, वह रात में घर से कुछ दूरी पर अपने दरवाजे पर सोए हुए थे। सुबह जब वे रोज की तरह नाश्ता करने नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उनका शव घर के अंदर पड़ा मिला।
सिर पर चाकू और ईंट से वार किए जाने के निशान स्पष्ट थे, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भतीजा इंद्रजीत ने बताया कि घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर मशहूर दलान रिजार्ट स्थित है।
आसपास नशेड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या में उनका हाथ हो सकता है। मृतक चार बच्चों के पिता थे। सूचना मिलते ही सोनकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अज्ञात हत्यारों की तलाश में छानबीन तेज कर दी गई है। बिहारी मंडल की हत्या ने न केवल परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे गांव में भय का माहौल बना दिया।
आपसी रंजिश में हमला, डीएमसीएच में भर्ती
दरभंगा । बिरौल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप लगाया कि अकबरपुर बैंक निवासी अशरफ हुसैन (40) पर पड़ोसियों ने लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान अब्दुल कयूम के पुत्र अशरफ हुसैन के रूप में हुई। स्वजन के अनुसार, पड़ोसी शकील के साथ विवाद हुआ था।
मंगलवार सुबह घर से बाहर निकलते ही शकील, सबुर और चार-पांच अन्य अज्ञात लोगों ने लोहे की राड से हमला कर दिया। हमले में अशरफ के सिर पर गंभीर चोटें आईं और दाहिने पैर की हड्डी टूट गई। आनन-फानन में उन्हें बिरौल पीएचसी ले जाया गया, जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल की भगनी जेवा परवीन ने बताया कि विवाद मामूली बात से शुरू हुआ था, लेकिन पड़ोसी शकील ने आक्रोश में आकर हमला कर दिया। घायल को भर्ती कर डीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।