Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: टीचरों के लिए जारी हुआ एक और फरमान, नए आदेश की शिक्षक भी कर रहे आलोचना

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:53 AM (IST)

    दरभंगा जिले के हनुमाननगर में बीडीओ ने प्राथमिक शिक्षकों को लॉग इन करने के बाद अपना मोबाइल प्रधानाध्यापक के पास जमा करने का आदेश दिया है। विद्यालय निरीक्षण के समय मोबाइल मिलने पर शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला परिषद सदस्य और शिक्षक संघ ने इस आदेश की आलोचना की है। उनका कहना है कि बीईओ को इस मामले में आदेश निकालना चाहिए था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। प्राथमिक शिक्षकों पर विभाग तो पहले ही शिकंजा कस रहा था, अब प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी अपना आदेश लागू करने लगे हैं। इसको लेकर अब एक नया विवाद आरंभ हो गया है। \

    हनुमाननगर के बीडीओ सह सचिव प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति ने कहा है कि शिक्षक लाग इन करने के बाद अपना मोबाइल प्रधानाध्यापक के पास जमा कर देंगे।

    अवकाश के बाद लाग आउट करने के समय प्रधानाध्यापक उन्हें मोबाइल वापस करेंगे। शिक्षक विद्यालय आते समय अपने स्वजन को विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नंबर उपलब्ध कराएंगे, जिससे कि विशेष परिस्थिति में स्वजन प्रधानाध्यापक के माध्यम से उन्हें किसी आवश्यक सूचना, घटना आदि से अवगत करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश में कही गई यह बात

    आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के निरीक्षण के समय अगर किसी शिक्षा के पास से मोबाइल बरामद हुआ तो अनुशासनिक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    इतना ही नहीं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि स्कूल में आते ही लाग इन करने के बाद सभी शिक्षकों से मोबाइल जमा करवा लिया जाए।

    अगले कोई शिक्षक अपना मोबाइल जमा नहीं करते हैं तो उसकी सूचना बीडीओ को अविलंब दी जाए। उन्होंने अपने आदेश में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की विगत 22 मई की बैठक का हवाला दिया है। 

    जिसमें सदस्यों ने शिकायत की थी कि शिक्षक कक्षा संचालन करते समय मोबाइल का उपयोग करते हैं। इस आदेश पर जिला परिषद सदस्य सुनीता यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी तत्परता से सरकारी पदाधिकारी जनता की सेवा करते तो जिले की स्थिति में गुणात्मक सुधार हो गया होता, लेकिन प्रारंभिक शिक्षक तो निरीह प्राणी हैं।

    उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्रीनारायण मंडल ने बीडीओ के आदेश की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि क्रियान्वयन समिति की बैठक में बीईओ भी रहे ही होंगे।

    शिक्षकों के संबंध में कोई शिकायत थी तो बीईओ को आदेश निकालना चाहिए था। बीडीओ को इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी।