Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट खेलने के दौरान बेहोश हुआ 8वीं का छात्र, इलाज के दौरान हो गई मौत; सदमे में परिवार

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 06:31 AM (IST)

    बिहार के एक छात्र को क्रिकेट खेलने के दौरान बेहोशी हुई और फिर उसकी मौत हो गई। मामला बिहार के दरभंगा जिले का है। यहां 8वीं में पढ़ने वाला छात्र गेंदबाजी कर रहा थी। कैच पकड़ने के दौरान उसकी एक साथ फील्डर से टक्कर हो गई। वह मौके पर ही बेहोश हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई और फिर उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    गांव के ही हाईस्कूल मैदान में दो टीमों के बीच मैच हो रहा था (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसारी गांव में क्रिकेट खेलने दौरान गेंदबाजी कर रहा एक छात्र बेहोश हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के ही हाईस्कूल मैदान में दो टीमों के बीच मैच हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 15 वर्षीय आशीष पासवान गेंदबाजी कर रहा था। इसी बीच आशीष ने बल्लेबाज के शॉट पर उछली गेंद को लपकने की कोशिश की। इस प्रयास में सामने वाले फील्डर से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद उसके पेट और सीने में तेज दर्द हुआ और फिर वह बेहोश हो गया।

    उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। वहां उसे इंजेक्शन दिया गया, लेकिन उसकी स्थिति और बिगड़ गई। अतंत: उसकी मौत हो गई। आशीष आठवीं का छात्र था।

    छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

    वहीं पूर्वी चंपारण में नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने शनिवार की शाम आठवीं कक्षा के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसकी पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के बांकी-टिकम गांव निवासी 14 वर्षीय सोनू कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई। वह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, टकसरी का छात्र था।

    उसके पिता ने दो नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है। बताया जाता है कि घात लगाए बदमाशों ने मधुबन से लौट रहे गोलू से नशा करने के लिए रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: बीच मैदान पर क्रिकेटर की मौत, अचानक आया अटैक, साथी खिलाड़ी नहीं बचा पाए जान, Video हुआ वायरल