मंत्री जीवेश को जेल भेजना हमारी सरकार का होगा पहला काम...यूट्यूबर से मिलने दरभंगा पहुंचे वीआइपी प्रमुख ने भरी हुंकार
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार बेलगाम होने पर मीडिया को आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने 22 नवंबर से पहले राज्य में परिवर्तन की बात कही और महागठबंधन सरकार बनने पर जीवेश कुमार को जेल भेजने की बात कही। सहनी ने यूट्यूबर दिलीप सहनी पर हमले की निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की। कांग्रेस नेता उस्मानी ने मंत्री पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

संवाद सहयोगी,सिंहवाड़ा(दरभंगा)। यूट्यूबर और मंत्री जीवेश कुमार के बीच विवाद का मामला खत्म होता नहीं दिख रहा है। पहले विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अब वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी उससे मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सख्त बयान दिया है।
वीआइपी प्रमुख एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि जब सरकार बेलगाम व निरंकुश हो तो उनको रास्ता दिखाने व जनता की आवाज बुलंद करने का काम मीडिया ने हमेशा किया है। सत्ता एवं सरकार से सवाल करना गुनाह नहीं है।
22 नवंबर से पहले राज्य में परिवर्तन आना तय है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सबसे पहले मंत्री जीवेश कुमार को जेल भेजा जाएगा। सहनी राजो रामपट्टी गांव में बुधवार को राजद नेता व पूर्व मुखिया चंद्रकिशोर यादव के आवासीय परिसर में आयोजित जनसभा को संबंधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा मल्लाह समाज के यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मंत्री जीवेश कुमार द्वारा मारपीट की घटना बेहद शर्मनाक व लोकतंत्र पर हमला है। पुलिस प्रशासन घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करे।
जनता के आशीर्वाद से सेवक बनने वाले अगर गुंडा बनेंगे तो उन पर बुल्डोजर चलेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाया। पूर्व मंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग कर ऐसे बदनाम जनप्रतिनिधियों को कुर्सी से हटाने का काम करें।
कांग्रेस नेता डा.मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर मंत्री ने पत्रकार पर हमला के बाद मुझ पर व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित चार लोगों पर केस दर्ज करवाया, जो उनके हताशा व भय का परिचायक है।
पटना से राजो जाने के दौरान मिथिलांचल के प्रवेश द्वार अतरबेल चौक पर वीआइपी के जिला प्रभारी ललित सहनी के नेतृत्व में समर्थकों ने मुकेश सहनी का स्वागत किया। मौके पर वीआईपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री कुमार पूर्व ,उमेश सहनी,जिलाध्यक्ष बिनोद बंपर,अरुण राम,रामबालक सहनी,विवेक सम्राट,राजकुमार पासवान, उमेश सहनी,राजद नेता बिनोद साह, जिला पार्षद मंटू यादव, पूर्व मुखिया चंद्रकिशोर यादव, संतोष यादव,राजू यादव,शकील अहमद, पूर्व जिपस आफताब आलम अपने समर्थकों के साथ उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।