PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में एक्शन में आई बिहार पुलिस, मुख्य आरोपी को पकड़ने दिल्ली जाएगी टीम
दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता मो. नौशाद के ठिकानों पर छापेमारी की। वह फरार हो गया है और माना जा रहा है कि वह दिल्ली में है जहाँ उसका लेदर का कारखाना है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के लिए अभद्र भाषा के मामले मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित जाले थाना क्षेत्र के देउरा बंधौली निवासी कांग्रेस नेता मो. नौशाद के कई ठिकानों पर छापेमारी की। उसके घर पर होने की सूचना थी।
सदर टू एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन के नेतृत्व में टीम की छापेमारी से पूर्व ही वह घर से फरार हो गया। तकनीकी सेल के इनपुट पर कई ठिकानों को खंगाला गया। शुक्रवार की पूरी रात पुलिस उसकी खोज में दौड़ती रही। अब पुलिस को सूचना मिली है कि नौशाद दिल्ली पहुंच गया है।
दिल्ली में लेदर का कारखाना है
टीम उसकी खोज में जल्द दिल्ली जाने वाली है। मो. नौशाद का दिल्ली में लेदर कारखाना है। वह कांग्रेस से जुड़ा है। विगत कई चुनावों से वह जाले विधानसभा क्षेत्र से लड़ने के लिए तैयारी कर रहा है। हालांकि, उसे टिकट नहीं मिल रहा है। कांग्रेस के एक पूर्व केंद्रीय मंत्री का वह काफी नजदीकी भी है।
घटना से एक दिन पहले झंडा-बैनर लगाने को लेकर उसने 2020 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ. मश्कुर अहमद उस्मानी के साथ मारपीट भी की थी।
बुधवार को वोटर अधिकार यात्रा दौरान आइएनडीआइए नेताओं के स्वागत में नौशाद ने सिमरी के बिठौली चौक पर बनाए गए मंच से पीएम और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र शब्द का प्रयोग किया था।
गुरुवार को वायरल हुआ वीडियो
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को प्रसारित हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने साइबर व सिमरी थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया।
एसएसपी के निर्देश पर सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें कांग्रेस नेता मो. नौशाद को मुख्य आरोपित बनाया गया। जांच में पुलिस को पता चला कि गाली देने में कई लोग शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपित ने उगले राज, कई की खोज तेज दूसरी ओर, मंच पर चढ़कर माइक से गाली देने वालों में से गिरफ्तार सिंहवाड़ा के भवानीपुर के भपुरा निवासी मो. रिजवी उर्फ राजा (22) ने पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं। उनकी खोज तेज कर दी गई है।
सदर एसडीपीओ टू ने बताया कि पूछताछ में काफी जानकारी मिली है। बहुत जल्द मामला साफ हो जाएगा। मो. रिजवी के पिता पेठिया गाछी में पंक्चर, धुलाई व बाइक मरम्मत की दुकान चलाते हैं, जहां वह पिता को मदद करता है।
कभी-कभार दैनिक मजदूरी पर चार चक्के गाड़ी चलाने का भी काम करता है। उधर, रिजवी के पिता ने बताया कि उनके पुत्र से नासमझी में गलती हुई है। इसे लेकर कई बार स्वयं माफी मांगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।