Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: दरभंगा के सकतपुर में प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

    मधुबनी के सकतपुर थाना क्षेत्र में बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त वे विद्यालय से उजान चौक जा रहे थे। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक मधुबनी के फुलपरास के रहने वाले थे और अविवाहित थे।

    By Sant Gyaneshwar Edited By: Ajit kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:29 PM (IST)
    Hero Image
    जख्मी शिक्षक को सहारा देकर ले जाते ग्रामीण। वहीं जांच करती पुलिस। जागरण

    संवाद सहयोगी, मनीगाछी/तारडीह (दरभंगा)। सकतपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर टोला के प्राथमिक विद्यालय मधपुर, वार्ड संख्या छह के निर्वतमान एचएम एवं मनीगाछी बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर को गुरुवार की शाम करीब पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी।

    गंभीर हालत में उन्हें पंडौल के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच लाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त वे बाइक से विद्यालय से उजान चौक की ओर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगौली कनकपुर वार्ड छह के पास चन्ना झा पोखर दलित कालोनी के समीप सामने से आ रही एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से बीच में बैठे बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि गोली लगने के बाद लगभग दो सौ मीटर की दूरी मोटरसाइकिल से चला कर उजान घनश्यामपुर पीडब्ल्यूडी सड़क के उजान पहुंचे।

    सड़क पर गिरने के उपरांत स्थानीय लोगों की मदद से पंडौल के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां से कुछ देर बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। गोली उनके पेट के दाहिनी ओर लगी।

    घटना की सूचना मिलते ही सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। तफ्तीश जारी है।

    राजेश कुमार ठाकुर मधुबनी जिला के फुलपरास थाना के सुगापट्टी गांव के निवासी हैं। फिलहाल उनका स्थानांतरण घोघरडीहा प्रखंड में हो गया था लेकिन बीएलओ कार्य की वजह से सुगापट्टी से विद्यालय आना-जाना कर रहे थे और अपने नव-पदस्थापित विद्यालय के लिए विरमित नहीं हो सके थे।

    बीडीओ डीएल यादव व बीपीआरओ सह बीईओ अशोक कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कारण नहीं मालूम हो सका है। राजेश ठाकुर अविवाहित थे। चार भाइयों में सबसे बड़े थे। बीपीएससी से टीआरई-वन में शिक्षक बने थे।

    पिता नीलांबर ठाकुर गांव घर में बढ़ई मिस्त्री का कार्य करते हैं। बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने रात में घटनास्थल का जायजा लिया। बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है। घटना के कारण की पड़ताल की जा रही है।