Bihar News: दरभंगा के गौड़ाबौराम में चार बच्चों की डूबने से मौत, कमला नदी में स्नान करने के दौरान हुई घटना
दरभंगा के गौड़ाबौराम में कमला नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। बसौली गांव के आठ बच्चे नदी में नहाने गए थे जिनमें से चार तेज धारा में बह गए। मृतकों में शीतला कुमारी लक्ष्मी कुमारी अंशु कुमारी और रोहित कुमार शामिल हैं। रोहित ने दो बच्चियों को बचाया लेकिन अन्य को बचाने में खुद डूब गया।

संवाद सहयोगी, गौड़ाबौराम(दरभंगा)। Bihar News: गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के बेलाही घाट स्थित कमला नदी में शनिवार को डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया।
नदी में बसौली गांव के आठ बच्चे स्नान कर रहे थे। इसमें आधे की मौत हो गई। बताया जाता है कि खेलते-खेलते सभी बच्चे दिन के 12 बजे के आस-पास नदी में स्नान करने के लिए छलांग लगा दिए।
इस बीच चार बच्चे तेज धारा में समा गए। इसमें बसौली गांव निवासी चंदू देवी की पुत्री शीतला कुमारी (14), नारायण मुखिया की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (13), प्रमोद मुखिया की पुत्री अंशु कुमारी (14) और जयशंकर तांती के पुत्र रोहित कुमार (14) शामिल हैं।
सभी बच्चे कसरौड़ मध्य विद्यालय के आठवीं वर्ग के छात्र थे। गांव के विकास मित्र चंदन कुमार ने बताया कि घटना के शिकार हुए रोहित कुमार डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया।
डूब रहे नारायण मुखिया की पुत्री सरस्वती कुमारी (15) और संतोष मुखिया की पुत्री अनीशा कुमारी (14) को नदी से निकालने में रोहित कामयाब रहा, लेकिन अन्य को निकालने दौरान वह गहरे पानी में समा गया।
घटना से पूरे बसौली गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मुखिया रंजीत कुमार झा, सरपंच शंकर झा और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पवन कुमार झा पीड़ित परिवार को ढांढ़स बढ़ाने में लगे हुए थे।
आपदा मित्र मनोज शर्मा और स्थानीय तैराक की सक्रियता से सभी शवों को बारी-बारी से नदी से निकाला गया। उधर, सूचना पर पहुंचे घनश्यामपुर थाने की पुलिस सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी नदी किनारे पहुंचकर मदद में जुट गए। हालांकि, एनडीआरएफ टीम चार घंटे के बाद पहुंची। इससे लोगों में अधिक आक्रोश था।
सभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। संबंधित अधिकारी कैंप कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। स्वजन दहाड़ मारकर रो रहे थे।
अजित कुमार,थानाध्यक्ष, गौड़ाबौराम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।