Bihar News: बेंगलुरु जाने वाले यात्री ध्यान दें, अब बिहार में यहां से भी बुक कर सकते हैं फ्लाइट; पढ़ लें किराया
दरभंगा और बेंगलुरु के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो गई है। स्पाइसजेट ने 29 मई से बंद हुई इस सेवा को अब शुरू किया है लेकिन बुकिंग में अनिश्चितता बनी हुई है। 18 और 19 जून के लिए बुकिंग खुली है फिर 10 जुलाई तक बंद रहेगी। 11 जुलाई से प्रतिदिन उड़ानें उपलब्ध होंगी जिनका किराया 10671 रुपये है। उड़ानों की देरी से यात्री परेशान हैं।

संवाद सहयोगी, दरभंगा। दरभंगा और बेंगलुरु हवाई मार्ग पर शनिवार को उड़ान सेवा शुरू हो गई है। दरभंगा और बेंगलुरु के 29 मई से उड़ान सेवा बंद किए जाने के बाद स्पाइसजेट कंपनी ने 11 जून के लिए टिकटों बुकिंग शुरू की। फिर इससे बढ़ाकर शनिवार के लिए टिकटों की बुकिंग चालू की।
इसके बाद 18 जून से लगातार उड़ान सेवा बहाल रखने के लिए टिकटों बुकिंग लेने लगी। इस बीच दरभंगा और बेंगलुरू के बीच गत गुरुवार से समर शेड्यूल आ गया। गुरुवार और शुक्रवार को शेड्यूल में उड़ान रद्द रखा गया। अचानक शनिवार को दरभंगा और बेंगलुरू हवाई मार्ग उड़ान शुरू कर दिया गया है।
हालांकि, 17 जून तक दरभंगा और बेंगलुरु हवाई मार्ग पर शनिवार को भी टिकटों की बुकिंग बंद रखी गई है। 18 और 19 जून के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है। इसके बाद 10 जुलाई तक दरभंगा और बेंगलुरु शहर के लिए टिकट बुकिंग बंद है।
11 जुलाई से प्रतिदिन के लिए दरभंगा और बेंगलुरु हवाई मार्ग पर टिकटों की बुकिंग चालू है। इस हवाई मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एक टिकट खरीदने पर 10,671 रुपये खर्च करने होंगे। पहले 18 जून से लगातार दरभंगा और बेंगलुरु के बीच टिकटों की बुकिंग ली जा रही थी।
अब इस अवधि को 19 जून से एक बार फिर बढ़ाकर 11 जुलाई से टिकट की बुकिंग हो रही है। इसको लेकर दरभंगा से बेंगलुरु आवागमन करने वाले यात्रियों के मन में संशय की स्थिति है।
दरभंगा और बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट कंपनी के विमान को समर शेड्यूल में रखा गया है, लेकिन उड़ान की कोई निश्चितता नहीं है। यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट या पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने का विवश हो जाते हैं।
विलंब से पहुंची बेंगलुरु की फ्लाइट
एयरपोर्ट से शनिवार को 14 विमानों का आवागमन हुआ। बेंगलुरु की फ्लाइट विलंब से पहुंची। जानकारी के अनुसार मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 115 निर्धारित समय नौ बजे से 20 मिनट विलंब से 9:20 में पहुंची।
दिल्ली से दरभंगा आनेवाली आकाशा की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10:55 से आठ मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 937 निर्धारित समय 11 बजे से 15 मिनट विलंब से 11:15 में पहुंची।
कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय से 11:55 में पहुंच गई। बेंगलुरु से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 534 निर्धारित समय 12:50 से 35 मिनट विलंब से 1:25 में पहुंची।
हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:20 से 13 मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय चार बजे से पांच मिनट विलंब से 4:05 में पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।