पति,पत्नी और वो के चक्कर में गई एक और जान, बिहार के दरभंगा में ससुराल गए युवक की गला दबाकर हत्या
दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के हनुमाननगर में ससुरालियों ने दामाद शंभू साह की गला दबाकर हत्या कर दी। शंभू घनश्यामपुर थाना के बसौली गांव का निवासी था और मंगलवार को ससुराल आया था। हत्या का कारण पत्नी का अवैध संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने पत्नी ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया है। शंभू की शादी 2011 में हुई थी और उसके दो बेटे हैं।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Bihar News: बिरौल थाना क्षेत्र के हनुमाननगर में मंगलवार की रात ससुरालियों ने गला दबाकर दामाद की हत्या कर दी। घनश्यामपुर थाना के बसौली गांव निवासी सीताराम साह के पुत्र शंभू साह (35) मंगलवार को ससुराल आया था।
घटना के पीछे पत्नी का अवैध संबंध बताया जा रहा है। इस बाबत पिता सीताराम साह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने पत्नी पिंकी देवी,ससुर रामप्रीत साह एवं सास उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि शंभू की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। उसे दो बेटा है। एक 13 साल का और दूसरा 10 वर्ष का। गिरफ्तार पत्नी ने बाएं हाथ पर प्रेमी का नाम गोदवाया हुआ है। उसने तीन माह पहले बिरौल कोर्ट में पति के विरुद्ध दहेज के लिए मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।