शिक्षक को पत्नी व बच्चों ने ही किया अगवा, पुलिस के आने की भनक लगते ही कार लेकर भागे, बिहार में अजीबोगरीब घटना
शिक्षक को खेसर स्थित उनके किराए के मकान में उनके स्वजन कार में लेकर पहुंचे। उस जगह पर अचानक कई लोगों के आ जाने के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। इस बीच लोगों ने जख्मी शिक्षक को कार से बाहर निकाला। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। इसकी भनक लगते ही स्वजन कार लेकर वहां से फरार हो गए।

संवाद सहयोगी, जाले(दरभंगा)। Bihar News: जाले प्रखंड के मलीकपुर स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक राज कुमार महतो को पत्नी और बच्चों ने ही कार से अगवा कर लिया। इस दौरान शिक्षक के बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये निकाल लिए। जमीन के कागजात नहीं देने पर सभी ने मारपीट की।
बताया कि जमीन का कागज उनके खेसर स्थित सुरेश सिंह के किराए के मकान में रखे हैं। जहां शिक्षक को कार में लेकर स्वजन पहुंचे। अचानक कमरे में कई लोगों को प्रवेश करते और कुछ खोजते हुए लोगों की नजर पड़ी। इसके बाद लोगों ने हल्ला किया। इस बीच जख्मी हाल में शिक्षक को कार से बरामद किया गया। हालांकि, पुलिस पहुंचती उससे पहले स्वजन कार लेकर फरार हो गए।
मामले को लेकर शिक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें अपनी मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थानाक्षेत्र के धनौर निवासी पत्नी पत्नी रेणु देवी, पुत्रवधू अर्चना कुमारी, पुत्र रामन कुमार पटेल, जितेंद्र उर्फ मैनेजर के अतिरिक्त सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के जितेंद्र मंडल की पत्नी मीरा कुमारी को आरोपित किया है। कहा कि लोगों की मदद से जाले सीएचसी में इलाज कराया है। उधर, दारोगा प्रियंका कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लहेरियासराय टावर पर दो पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट हो गई। हालांकि, जब तक पुलिस पहुंचती उससे पहले सभी फरार हो गए। हालांकि, सभी की करतूत पास के सीसी कैमरा में कैद हो गई है। जिसके फुटेज से पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सभी की खोज की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।