अनोखे अंदाज में दिखे जीवेश कुमार, साइकिल से नामांकन भरने पहुंचे
दरभंगा से, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन, मंत्री जीवेश कुमार साइकिल से नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने मां श्यामा मंदिर में पूजा की। अलीनगर से मैथिली ठाकुर, गौड़ाबौराम से मुकेश सहनी और पुष्पम प्रिया भी नामांकन के लिए निकले। ताजा खबरों के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को मंत्री सह जाले प्रत्याशी जीवेश कुमार अलग ही अंदाज में नामांकन के लिए लहेरिययासराय समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय पहुंचे। प्रसिद्ध मां श्यामा मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ जीवेश साइकिल से निकल पड़े। इनके पीछे-पीछे काफिला चल रहा था।
इधर अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर, गौड़ाबौराम से वीआईपी के मुकेश सहनी, गौड़ाबौराम से भाजपा के सुजीत कुमार और द प्लुरल्स की पुष्पम प्रिया भी अपने-अपने क्षेत्र से नामांकन के लिए निकल चुके हैं।
वहीं अलीनगर से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने नामांकन स्थल बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अलीनगर को आदर्शनगर बनाने का संकल्प लिया है। इसे पूरा करना ही लक्ष्य है। बता दें कि मैथिली ठाकुर पूरे बिहार में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।