सिपाही भर्ती परीक्षा: वीडियोग्राफर ने खींचा प्रश्नपत्र का फोटो, एक छात्र से दिया साथ, दरभंगा से दोनो गिरफ्तार
Bihar Crime दरभंगा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक वीडियोग्राफर और परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र का फोटो खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वीडियोग्राफर ने जैमर के बावजूद मोबाइल से फोटो खींचा लेकिन उसे भेज नहीं पाया। केंद्राधीक्षक को कार्यमुक्त कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रश्नपत्र में परीक्षार्थी का रोल नंबर मिला था।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा दौरान मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो खींचने के मामले में एक परीक्षार्थी सहित वीडियोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही केंद्राधीक्षक को परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया गया है।
गिरफ्तार वीडियोग्राफर डीएमसीएच मोहल्ला निवासी सुनील राय और परीक्षार्थी खगड़िया जिला निवासी नीतीश कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 16 जुलाई को महारानी कल्याणी कालेज सहित जिले के कई स्कूल और कालेजों में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्र बनाया गया था।
जहां गिरफ्तार नीतीश महारानी कल्याणी कालेज में परीक्षा दे रहा था। जहां वीडियोग्राफर से उसकी मिलीभगत थी। इसी के तहत उसने अपना प्रश्नपत्र वीडियोग्राफर को दे दिया। इसके बाद वीडियोग्राफर अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो खींच लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एडीएम सह मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि इससे परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन, प्रश्न पत्र का फोटो बाहर नहीं आना चाहिए था। मामले की जांच चल रही है। फोटो खींचने के पीछे क्या मंशा था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
वीडियोग्राफर मोबाइल और टैब परीक्षा हाल के अंदर कैसे घूम रहा था, इसकी भी जांच चल रही है। बताया जाता है कि तैनात शिक्षक सहित केंद्र अधीक्षक को भी दोषी माना जा रहा है। फिलहाल किन-किन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। बताया गया कि प्रश्नपत्र की तस्वीर में नीतीश कुमार का रोल नंबर अंकित पाया गया। इसके बाद उसे दबोच लिया गया।
वीडियोग्राफर ने मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो लिया था। हालांकि, जैमर लगे रहने के कारण भी किसी को प्रश्नपत्र की तस्वीर नहीं भेज पाया। केंद्राधीक्षक की लापरवाही को लेकर जांच चल रही है। गिरफ्तार छात्र और वीडियोग्राफर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। हालांकि, जांच में दोनों के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है।
जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसएसपी, दरभंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।