बिहार के दरभंगा में सरेशाम अपहरण के बाद किशोरी से दुष्कर्म, मतांतरण का भी दे रहा था दबाव
Bihar Crime दरभंगा के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी हिजबुल रहमान पर मतांतरण का दबाव डालने और उसके पिता पर उसे बेचने की सलाह देने का आरोप लगाया है। आरोपित ने पीड़िता का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Bihar Crime:अलीनगर थानाक्षेत्र से 29 जुलाई को जिस किशोरी का बाइक से अपहरण किया गया, उसके साथ दुष्कर्म की बात भी सामने आई है। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि कई लोगों की मौजूदगी में उसे हिजबुल रहमान उर्फ आरजू बाइक से उठाकर तुमौल गांव ले गया।
जहां उसके साथ आरोपित ने पहले गलत काम किया। फिर उस पर मतांतरण का दबाव देने लगा। कहा- तुम अपना मेरा अपना लो, हम तुम्हारे साथ शादी करेंगे। साथ ही आरोपित के पिता मोती उर्फ मोतिउररहमान पर भी कई गंभीर आरोप लगाई।
कहा -वह अपने पुत्र आरजू को बार-बार मुझे बेच देने की सलाह दे रहा था। जबकि, आरोपित जबरन शादी करके रखने की बात कह रहा था। इस बीच आरोपित ने उससे जबरन एक वीडियो बनवाया। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। कहा, जैसा कहते हैं उस तरह से बोलो।
इसके बाद डर से उसके कहे अनुसार अपना बयान दी। जिसका वीडियो बनाकर वह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। आरजू बार-बार शादी करने के लिए दबाव दे रहा था। कह रहा था, कोर्ट में शादी करेंगे। इसके बाद उसके चंगुल से निकलने के लिए हां कर दी, बोली चलो कोर्ट।
इसके बाद वह कोर्ट लेकर आया, जहां पुलिस ने मुझे बरामद कर आरोपित को दबोच लिया। उधर, पुलिस ने आरोपित आरजू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद 183 बीएनएस से तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया।
बता दें कि 29 जुलाई, मंगलवार की शाम लगभग पांच बचे पीड़िता अपने पिता के पान दुकान से बहन के पुत्र के साथ घर जा रही थी। इसी बीच पड़ोस के रहने वाले हिजबुल रहमान उर्फ आरजू बाइक से उसका पीछा किया था।
बाद में हाट मैदान में आरोपित ने पीड़िता को घेर लिया और जबरन उसे बाइक के आगे रखकर फरार हो गया था। पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद जब आसपास के कैमरे खंगाले गए तो आरोपित की पूरी करतूत कैद मिली। इसके बाद जाकर पुलिस हरकत में आई और 18 घंटे में पीड़िता को बरामद कर आरोपित को दबोच लिया। हालांकि पुलिस अब भी बाइक बरामद नहीं कर पाई है।
इससे पहले भी आरोपित ने पीड़िता के पिता के पान की दुकान पर रविवार को ही हंगामा किया था। तोड़फोड़ करने के बाद घर पर जाकर पत्थरबाजी की थी। पीड़िता की छोटी बहन को पिस्टल सटा दिया था और लड़की को घर से अपहरण कर ले जाने की धमकी दी थी।
पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर 183 बीएनएस के तहत बयान दर्ज कराया गया है। आगे के अनुसंधान के लिए कोर्ट से बयान की एक प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। उसके बाद ही पीड़िता के साथ घटित घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आलोक कुमार, ग्रामीण एसपी, दरभंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।