Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: दरभंगा में वन विभाग के चौकीदार की हत्या, घटनास्थल पर जख्मी हाल में मिला एक अन्‍य ग्रामीण

    बहेड़ी थानाक्षेत्र के अटही निवासी वन विभाग के चौकीदार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्व. जगदीश यादव के पुत्र लाल किशोर यादव का शव बालीगांव स्थित कमला नदी के किनारे और जमींदारी बांध के नीचे से बरामद हुआ है। घटना स्थल के पास से कुछ दूरी पर उसका बाइक भी मिला है।

    By Anil Kumar Jha Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 24 Dec 2023 11:06 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Crime News: दरभंगा में वन विभाग के चौकीदार की हत्या, घटनास्थल पर जख्मी हाल में मिला एक अन्‍य ग्रामीण

    संवाद सहयोगी, दरभंगा/बहेड़ी। बहेड़ी थानाक्षेत्र के अटही निवासी वन विभाग के चौकीदार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्व. जगदीश यादव के पुत्र लाल किशोर यादव का शव बालीगांव स्थित कमला नदी के किनारे और जमींदारी बांध के नीचे से बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना स्थल के पास से कुछ दूरी पर उसका बाइक भी मिला है। वहीं लाल किशोर के साथ रहने वाले कमलपुर नवटोलिया गांव निवासी राम कुमार यादव जख्मी हाल में मिला है, उसके गले के ऊपर चाकू का जख्म पाया गया है। दोनों पर किसने हमला किया, इसमें चौकीदार की हत्या के पीछे क्या कारण है यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

    उधर, पुलिस ने जख्मी को डीएमसीएच से हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगों से मिले सुराग के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस का कुछ लोगों ने विरोध किया। नाराज लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की तक की।

    स्‍थानीयों के सहयोग से दबोचे गए तीन लोग

    हालांकि, स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। इसमें बलिगांव के महेश मंडल, उमेश मंडल और महुली निवासी किशोरी शर्मा शामिल हैं।

    थानाध्यक्ष वरूण कुमार गोस्वामी ने बताया कि डीएमसीएच से हिरासत में लिए गए राम कुमार सहित अन्य तीन लोगों से पूछताछ चल रही है।

    राम कुमार से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि जब वह साथ था तो घटना की जानकारी क्यों नहीं दी, अस्पताल में भी भी पुलिस को कुछ नहीं बताया। ऐसे में उसकी संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, आगे की कार्रवाई चल रही है। बहुत जल्द सब कुछ साफ हो जाएगा। पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया।

    स्‍वजन ने लगाया ये आराेप

    उधर, स्वजन ने कहा कि बलिगांव और महुली चौर के कमला नदी के तट पर बलिगांव निवासी उमेश मंडल शराब भट्टी चलाता है। जिसका वन विभाग का चौकीदार लाल किशोर विरोध करता था। कई बार पुलिस व उत्पाद विभाग को भी सूचना दिया था।

    एक दिन पूर्व बलिगांव में छापेमारी हुई। इससे आक्रोशित धंधेबाज ने किशोरी शर्मा की मिलीभगत से लाल किशोर को शनिवार को बुलाकर हत्या कर दी है, जिसमें राम कुमार भी साथ था। लाल किशोर की पत्नी गीता देवी व दो पुत्र व एक पुत्री दहाड़ मारकर रो रहे थे।

    यह भी पढ़ें - 

    Bihar News: डीएम के बेटे के जन्मदिन में शामिल हुए तेजप्रताप यादव, हाथ में प्लेट लिए अधिकारी से कर रहे थे बात

    KK Pathak: केके पाठक को पद से कौन हटा सकता है? MLC का चलेगा जोर या राज्यपाल के पास है पावर, जानिए क्या कहता है कानून