Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन से रैगिंग पर भाई को आया गुस्सा, दरभंगा में पालीटेक्निक कालेज पहुंचे युवक को सीनियर छात्रों ने जमकर पीटा

    दरभंगा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कादिराबाद में रैगिंग के कारण एक छात्रा के भाई के साथ मारपीट की घटना हुई। पीड़ित अपनी बहन से मिलने कॉलेज गया था। सीनियर छात्रों ने उस पर हमला किया। इससे पहले भी रैगिंग की शिकायत आई थी पर उसे दबा दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कॉलेज प्रशासन इसे मारपीट का मामला बता रहा है रैगिंग नहीं।

    By Vinay Kumar Edited By: Ajit kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। राजकीय पालीटेक्निक कालेज, कादिराबाद में शनिवार को रैगिंग के चलते एक छात्रा के भाई के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घायल युवक को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

    जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र निवासी कंप्यूटर साइंस की फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा के साथ कुछ सीनियर छात्रों ने रैगिंग की। इस शिकायत के बाद पीड़िता का भाई अपने चार दोस्तों के साथ कालेज पहुंचा, जहां उसने बंद गेट को खोलने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान 40 से 50 सीनियर छात्रों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को डीएमसीएच में भर्ती कराया।

    बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी कालेज के एक छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था। उस समय छात्र के पिता ने थाना में शिकायत की थी, लेकिन दो छात्रों के बीच मारपीट की बात बताकर मामला रफा-दफा कर दिया गया।

    इधर, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि उक्त मामले की जांच चल रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, कालेज के प्राचार्य आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, यह मारपीट का मामला है। इसे रैगिंग का रूप देना उचित नहीं है।