देर रात तक MBA छात्र प्रेमिका से फोन पर करता रहा बात और फिर दोनों ने लगा ली फांसी, दरभंगा के सिमरी की घटना
Bihar Crime सिमरी थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती को परिजन अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेम प्रसंग में आत्म हत्या की आशंका जता रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण ● सिंहवाड़ा(दरभंगा)। सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी पंचायत के वार्ड छह में युवक और युवती ने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों के मौत का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है।
सिमरी थाना की पुलिस ने सोमवार की दोपहर कंसी निवासी लैब टेक्नीशियन राजेश ठाकुर उर्फ मिंटू के पुत्र करण ठाकुर (22)के शव को घर के कमरे में गर्दन में रस्सी के सहारे लटका हुआ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। युवक करण ठाकुर मधुबनी में एमबीए का छात्र था।
इधर, अंजली कुमारी (23) मधुबनी जिला के सहारघाट गांव के अशोक नाथ झा की बड़ी पुत्री है। वह बचपन से कंसी में अपने नाना सत्यनारायण झा के यहां रहकर पठन पाठन कर रही थी। सोमवार को फंदा डालकर हुई मौत के बाद स्वजन अंजली कुमारी को पुलिस के पहुंचने से पहले डीएमसीएच ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दोनों का घर अगल बगल में है।
एमबीए छात्र की मौत से माता पिता वंदना देवी व राजेश ठाकुर चीत्कार मार कर रो रहे थे। करण के चाचा पंकज ठाकुर ने बताया कि सुबह नौ बजे तक करण अपना कमरा नहीं खोला तो स्वजन आवाज देकर जगाने गए। दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से देखने पर शव पंखा से लटकता पाया।
घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच पड़ताल की है। अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि प्रथमदृष्या से शव को देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली है। युवक के मोबाइल में दोनों का फोटो मिला है। रविवार की रात तीन बजे तक मोबाइल से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। फर्दब्यान व लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।