Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar BEd CET 2025: 28 मई को होगी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा, राज्य के 11 शहरों में 214 केन्द्रों पर होगा पेपर

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:54 PM (IST)

    बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 28 मई को राज्य के 214 केंद्रों पर होगा जिसमें दरभंगा भी शामिल है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की बात कही। पर्यवेक्षक दल रवाना हो गए हैं। अभ्यर्थियों को सुबह 830 बजे पहुंचना होगा और प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

    Hero Image
    राज्य के 214 केंद्रों पर होगी बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन 28 मई को सूबे के 214 केंद्रों पर होगा। सुबह 11 बजे से दोपहर के एक बजे तक परीक्षा ली जाएगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

    प्रवेश परीक्षा को लेकर रविवार को बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कहा कि स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी की समीक्षा निरंतर की जा रही है। प्रत्येक चरण के कार्यक्रम नियत मानदंड के अनुरूप किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को आरा, गया, पटना, हाजीपुर, छपरा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर एवं मुंगेर परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक दल को रवाना किया गया।

    दल संबंधित जिला के जोनल कोर्डिनेटर, यूनिवर्सिटी नोडल ऑफिसर एवं केंद्राधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में मदद करेंगे।

    इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हांसदा और कोर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि राज्य के 11 शहरों में कुल 214 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    इसमें आरा में 15, भागलपुर में 15, छपरा में 9, दरभंगा में 28, गया में नौ, मधेपुरा में 13, मुंगेर में 11, मुजफ्फरपुर में 29, पटना में 50, पूर्णिया में 13, एवं हाजीपुर में नौ परीक्षा केंद्र हैं।

    पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 214 परीक्षा केन्द्रों में 137 केंद्र महिला अभ्यर्थियों के लिए तथा 77 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए हैं।

    प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े आठ बजे निर्धारित केंद्रों पर पहुंचना होगा। सुबह 10:30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए परीक्षार्थियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

    परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र 21 मई से डाउनलोड हो रहे हैं। 25 जून तक लगभग 1,15,000 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लिया है।