Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भूदान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, लोगों ने किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 01:05 AM (IST)

    दरभंगा। दान से प्राप्त जमीन पर दबंगों की ओर से दखल किए जाने से आक्रोशितों ने अंचलाधिकारी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया।

    भूदान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, लोगों ने किया प्रदर्शन

    दरभंगा। दान से प्राप्त जमीन पर दबंगों की ओर से दखल किए जाने से आक्रोशितों ने अंचलाधिकारी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। ठेंगहा पंचायत के देवना मुसहरी के विरोध-प्रदर्शन में अपनी हक को मांगते हुए जमकर नारेबाजी की। लोगों कि दो दशक पूर्व जीवनयापन के लिए सरकार से मिले जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है। इस पर अब तक दखल नहीं हो सका है। इसको लेकर कई बार अंचल से लेकर जिला तक आवेदन दिए गए। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। वास के लिए भी पर्चा मिला था। कुछ लोग वास डीह पर है और अभी भी कुछ लोगों को वास डीह के पर्चा की जरूरत है। वहीं जीवनयापन के लिए मीली जमीन पर अब तक अधिकार नहीं मिल सका। प्रदर्शन में शामिल विन्दे सदाय, दिनेश सदाय, मोती सदाय, चनमा देवी, दामोदर सदाय, अरुण सदाय आदि ने बताया कि वर्ष 1995 से लेकर 2001 तक महादलितों को पर्चा मिला था। इसमें महादलितों के बीच 30 से 40 डिसमिल करके जमीन का पर्चा दिया गया था। पर्चा में ठेंगहा पंचायत के कमला तटबंध के बीच भेड़ियारही गांव के पास इनलोगों को भूदान से जमीन का पर्चा मिला था। लेकिन, इतने वर्षों के बाद भी अब तक जमीन पर दखल कब्जा नहीं हो सका है। कुछ दबंगों ने उक्त जमीन पर कब्जा जमा लिया है। इस संदर्भ में अंचलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी नही थी, जानकारी मिली है। जांच के साथ उक्त जमीन पर कोई कुछ नहीं करे इसके लिए पुलिस बल को तैनात की जा रही है। अमीन को जमीन की पैमाइस करवाकर उचित लाभार्थियों को उनका जमीन दिलवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें