Bihar: दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री का रिजल्ट जारी, गया के बिट्टू कुमार और स्वीटी कुमारी टॉपर
दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स सत्र 2025-27 के लिए बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की। गया जिले के बिट्टू ने परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा 28 मई को आयोजित हुई थी जिसमें 118811 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया। राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने आनलाइन मोड में आवासीय कार्यालय से रिजल्ट की घोषणा की।
कुलपति ने कहा कि पूरी पारदर्शिता और सुगठित रोड मैप तैयार कर तय समयावधि में परीक्षा के आयोजन से लेकर परीक्षा परिणाम घोषित करने तक सभी संबद्ध कर्मचारियों ने अथक परिश्रम से इस कार्य को सम्पन्न किया।
बता दें कि 28 मई को सूबे के 11 शहरों में कुल 214 केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, तार्किकता, सामान्य ज्ञान एवं विद्यालय अनुभव से संबंधित प्रश्न शामिल थे।
शिक्षा शास्त्री में सामान्य अंग्रेजी के स्थान पर सामान्य संस्कृत के प्रश्न थे। इस परीक्षा में कुल 1,18,811 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 1, 15, 261 परीक्षार्थी सफल हुए।
गया जिले के बिट्टू ने प्रवेश परीक्षा में ऑवर ऑल टॉपरों की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है। बिट्टू को कुल 120 अंकों की परीक्षा में 108 अंक मिले। वहीं, गया जिले की स्वीटी कुमारी क्वालिफाइंग स्कोर के आधार पर बिहार में दूसरे स्थान पर रहीं।
मौके पर नोडल केंद्र की प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हांसदा, वित्तीय सलाहकार इंद्र कुमार, वित्तीय पदाधिकारी जानकी रमण, प्राक्टर प्रो. विजय कुमार यादव, राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, कृष्ण मुरारी समेत अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।