Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं का उमंग चरम पर, फ्रेंडशिप डे आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Aug 2017 03:01 AM (IST)

    रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पूर्व रविवार को दोस्ती का पर्व यानि की फ्रेंडशिप डे है।

    युवाओं का उमंग चरम पर, फ्रेंडशिप डे आज

    दरभंगा : रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पूर्व रविवार को दोस्ती का पर्व यानि की फ्रेंडशिप डे है। भारत में फ्रेडशिप डे का महत्व आज से नहीं है, अगर इतिहास के पन्ने को पलटेगे तो दोस्ती की ऐसी-ऐसी मिशाल है जो आज भी जीवंत नजर आती है। वैसे तो फ्रेंडशिप डे इंटरनेशनल रुप में कुछ ही सालों से मनाया जा रहा है लेकिन भारत में महाभारत और रामयण के समय से ही दोस्ती का बड़ा महत्व रहा है। राम-कृष्ण ने, हनुमान-सुग्रीव ने और कृष्ण-सुदामा ने भी अच्छे दोस्त बनकर समाज में मिशाल कायम की है। इसी परपंरा का निर्वहन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामोवेश आज भी लोग करते आ रहे है। फ्रेंडशिप डे को खास अंदाज में मनाने के लिए युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे है। कोई होटल में कोई पार्क में

    फ्रेंडशिप डे को स्पेशल अंदाज में मनाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, गिफ्ट आईटम की द कानों पर युवाओं की काफी भीड़ शनिवार को देखी गई। कोई टैडी वियर तो कोई चॉकलेट की खरीददारी करते नजर आए।

    कहते है युवा

    मनुष्य के जीवन में दोस्ती का एक अलग महत्व है। समय-समय पर दोस्ती की मिशाल भी लोग प्रस्तुत करते है। इसको लेकर काफी उत्साहित हूं।

    सुभाष आनंद

    फ्रेंडशिप डे के मौके पर कुछ अलग करने का प्रोग्राम है। अपने दोस्तों के साथ सारा दिन व्यतीत करुंगा। होटल में जाकर सेलिब्रेट करने का मन है।

    शेखर झा

    अपनी इच्छाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती। सबकुछ सरप्रॉयज है। एक अलग ढ़ग से इसे मनाने की तैयारी कर च की हूं।

    रिशू मिश्रा

    दोस्तों को इस अवसर पर ढ़ेर सारा गिफ्ट देना है। इसकी खरीददारी पूर्व में ही कर चुकी हूं। फ्रेंडशिप डे पर अपना सारा समय दोस्तों को दूंगी।

    आकांक्षा कुमारी