Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ेंगी मुश्किलें, दरभंगा में दर्ज हुई FIR

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:18 PM (IST)

    दरभंगा में राहुल गांधी के बिना अनुमति के मोगलपुरा स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम करने पर लहेरियासराय थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन एफआईआर में राहुल गांधी समेत 20 नामजद और 80-100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली गई थी और निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया गया।

    Hero Image
    प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बगैर अनुमति मोगलपुरा स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को लेकर लहेरियासराय थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    दोनों प्राथमिकी में 20 नामजद एवं 80 से 100 अज्ञात को आरोपित किया गया है। नामजद लोगों में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्य आयोजक सुशील कुमार पासी, शकील अहमद, एमएलसी मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, मशकूर अहमद उस्मानी, जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, जमाल हसन, डॉ. मुन्ना खान, शदाफ, मो. असलम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली प्राथमिकी जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार द्वारा दर्ज कराई गई है। वहीं, दूसरी प्राथमिकी आंबेडकर कल्याण छात्रावास में बतौर दंडाधिकारी तैनात बहेड़ी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी खुर्शीद आलम द्वारा कराई गई है।

    सदर एसडीओ विकास कुमार एवं सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम किया गया।

    जबकि आयोजकों को नगर भवन में कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी। वहीं, छात्रावास के आसपास निषेधाज्ञा लागू किया गया था, जिसका उल्लंघन किया गया है। प्राथमिकी में उल्लेखित धारा में अधिकतम सात साल तक की सजा हो सकती है।