Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: पीएम के आनलाइन हरी झंडी दिखाते ही दरभंगा से खुली अमृत भारत एक्सप्रेस, यात्रियों में उत्साह

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:08 PM (IST)

    Darbhanga News पीएम नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही आनलाइन हरी झंडी दिखाई दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गोमतीनगर के लिए रवाना हो गई। इस तरह दरभंगा से लखनऊ तक की यात्रा करने के लिए एक विकल्प मिथिलावासियों को उपलब्ध हो गया। इस ट्रेन की व्यवस्था को देखकर यात्री प्रसन्न नजर आए।

    Hero Image
    दरभंगा में सजी-धजी अमृत भारत को समारोह पूर्वक रवाना किया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News : मिथिलांचल वासियों के लिए शुक्रवार का दिन खास था। मोतिहारी में आयोजित समारोह से पीएम नरेन्द्र मोदी के आनलाइन हरी झंडी दिखाने के बाद दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गोमतीनगर के लिए रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग दोपहर के एक बजे प्लेटफार्म संख्या एक से ट्रेन रवाना की गई। इसमें स्कूली बच्चों की टोली के साथ हरी कुली और आम यात्री भी सवार होकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर, मंत्री संजय सरावगी, हरि सहनी, पूर्व गौरी पासवान के अलावा भाजपा के कार्यकर्तागण मौजूद थे।

    प्लेटफार्म संख्या एक पर इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। यात्री अमोद कुमार ने बताया कि अब लखनऊ का सफर आसान हो गया है। विवेक आनंद कहते हैं, फिलहाल कमतौल ही जाना है, लेकिन इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं काफी अच्छी हैं। सीट से लेकर शौचालय तक सुव्यवस्थित है।

    इस ट्रेन में 11 जनरल डिब्बे , आठ आरक्षित के अलावा पार्सल और कैटरिंग की मुकमल व्यवस्था है। दरभंगा और गोमतीनगर के मध्य गाडी संख्या 15561 और 15562 दरभंगा-गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन दरभंगा से 26 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा गोमतीनगर से 27 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।

    गाड़ी संख्या 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से 26 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 15.00 बजे खुलकर 15.22 बजे कमतौल, 15.40 बजे जनकपुर रोड, 16.10 बजे सीतामढ़ी, 16.38 बजे बैरगनिया, 17.01 बजे घोड़ासहन, 17.45 बजे रक्सौल, 18.11 बजे सिकटा, 19.25 बजे नरकटियागंज, 19.47 बजे हरिनगर, 20.15 बजे बगहा, 22.00 बजे कप्तानगंज, 23.10 बजे गोरखपुर एवं अगले दिन 00.31 बजे बस्ती, 01.28 बजे मनकापुर, 02.30 बजे अयोध्याधाम, 02.55 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रुकते हुए 05.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

    वहीं गाड़ी संख्या 15562 गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से 27 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 08.15 बजे खुलकर 10.25 बजे अयोध्या कैंट, 11.00 बजे अयोध्याधाम, 12.14 बजे मनकापुर, 13.08 बजे बस्ती, 14.55 बजे गोरखपुर, 15.31 बजे कप्तानगंज, 17.50 बजे बगहा, 18.08 बजे हरिनगर, 18.45 बजे नरकटियागंज, 19.15 बजे सिकटा, 19.50 बजे रक्सौल, 20.40 बजे घोड़ासहन, 21.08 बजे बैरगनिया, 22.00 बजे सीतामढ़ी, 22.30 बजे जनकपुर रोड, 22.45 बजे कमतौल स्टेशनों रुकते हुए अगले दिन 00.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner