Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में अजीत को मिला जिला किसान गौरव पुरस्कार, 13 को किसान श्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 11:56 PM (IST)

    वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में सर्वाधिक धान (प्रति हेक्टेयर 80 क्विटल) उत्पादित करनेवाले किसान अजीत नारायण यादव को दरभंगा के किसान गौरव सम्मान से नवाजा गया है। वहीं प्रखंड स्तर पर सर्वाधिक उत्पादन करने वाले 13 किसानों को जिला किसान श्री पुरस्कार दिया गया है।

    Hero Image
    दरभंगा में अजीत को मिला जिला किसान गौरव पुरस्कार, 13 को किसान श्री

    दरभंगा । वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में सर्वाधिक धान (प्रति हेक्टेयर 80 क्विटल) उत्पादित करनेवाले किसान अजीत नारायण यादव को दरभंगा के किसान गौरव सम्मान से नवाजा गया है। वहीं प्रखंड स्तर पर सर्वाधिक उत्पादन करने वाले 13 किसानों को जिला किसान श्री पुरस्कार दिया गया है। किसान श्री पुरस्कार पानेवालों में सदर प्रखंड की फूलो देवी, सिंहवाड़ा के राजीव कुमार, अलीनगर के जयकांत शर्मा, बेनीपुर के जयप्रकाश झा, जाले के निरंजन पुरी, मनीगाछी के बैद्यनाथ सिंह, केवटी के असदुल्लाह रहमान, किरतपुर के बनारसी यादव, बहादुरपुर के विनय कुमार ठाकुर, बिरौल के श्याम कुमार, तारडीह के दिनेश यादव, घनश्यामपुर की बबिता देवी एवं बहेड़ी प्रखंड के किसान सीताराम साहू शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान किसान गौरव के लिए 25 हजार रुपये व प्रमाण पत्र एवं किसान श्री के लिए 10 हजार की प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपको किसान गौरव एवं किसान श्री पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार इस बात का द्योतक है कि आपलोगों ने खेती के माध्यम से जो उत्पादकता हासिल की है, वह अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणादायी हो। हम जानते हैं कि विश्व की बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए, उनका भरण-पोषण करने के लिए हमें कृषि उत्पादकता को लगातार बढ़ाते रहना होगा।

    कहा- कृषि में आमदनी बढ़ाने के लिए या तो उत्पादकता बढ़ाकर उसकी लागत कम करनी होगी या उसके उत्पाद की कीमत बढ़ाई जाए, उसकी मांग में वृद्धि हो। आज उत्पादन की मात्रा बढाने में आपलोगों ने एक आयाम स्थापित किया है, जो बहुत ही सराहनीय है।

    अभी वर्तमान समय की मांग है कि आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाए। इस फार्मिंग से यह लाभ होता है कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहती है। गुणवत्ता पूर्ण उपज प्राप्त होती है, जो हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव नहीं डालती है और हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

    उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने पुरस्कृत किसानों को बधाई देते हुए किसानों को अपनी उत्पादकता की वृद्धि दर बनाए रखने का सुझाव दिया। इस अवसर पर उप निदेशक, जन संपर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण, परियोजना निदेशक (आत्मा) पुर्णेंदु झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रश्मि वर्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी आभा कुमारी, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण सीमा कुमारी, सहायक निदेशक, इंजीनियरिग शंभू कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।