Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, 3 शहरों की यात्रा होगी आसान

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने की दिशा में काम चल रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस जल्द ही दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी जिससे मिथिलांचल और नेपाल तक के लोगों को फायदा होगा। डीजीसीए ने कंपनी को स्लॉट आवंटित कर दिए हैं और जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने की दिशा में तेज रफ्तार से काम

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। घरेलू उड़ान योजना के तहत शुरू दरभंगा एअरपोर्ट (Darbhanga Airport) को अंतरराष्ट्रीय बनाने की दिशा में तेज रफ्तार से काम चल रहा है। इस बीच स्पाइसजेट, इंडिगो और आकासा के बाद अब एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दरभंगा एअरपोर्ट से अपनी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की ओर से एअर इंडिया एक्सप्रेस को तीन शहरों के लिए स्लॉट का आवंटन कर दिया गया है। नई कंपनी दरभंगा एअरपोर्ट से प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान की सेवा देगी।

    नए समर शेड्यूल में तीनों शहरों के बीच एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा शुरू होगी। स्पाइसजेट, इंडिगो और आकासा के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के आने से दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मिथिलांचल सहित नेपाल तक के लोगों की हवाई यात्रा आसान हो जाएगी।

    किराए में अच्छी छूट मिलने की उम्मीद बढ़ी है। वहीं, दीपावली और छठ जैसे पर्व पर वापस घर लौटने वालों दरभंगा एअरपोर्ट से हवाई सफर करने में मदद मिलेगी। फिलहाल, एअर इंडिया एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग शुरू किए जाने की अभी कोई समय निर्धारित नहीं की गई है।

    सूत्रों ने बताया कि जल्द ही दरभंगा एअरपोर्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। उससे पहले विमानन कंपनी के अधिकारी एअरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे।

    स्पाइसजेट, इंडिगो और आकासा के विमान पांच शहरों के लिए भर रहे सीधी उड़ान:

    एअरपोर्ट से अभी वर्तमान में स्पाइसजेट, इंडिगो और आकासा के विमान पांच शहरों के लिए सीधी उड़ान भर रहे हैं। प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट संचालित है। इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु हवाई मार्ग सबसे व्यस्ततम है।

    इसे लेकर एअरलाइंस कंपनियों पर यात्रियों का दबाव बना रहता है। अचानक फ्लाइट रद होने पर विकल्प के अभाव में यात्री कई परेशानियों से जूझते हैं। खासकर ठंड के मौसम में ऐसी नौबत ज्यादा आती है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एक दिसंबर को दरभंगा और मुंबई के बीच सप्ताह में चार दिन के लिए इंडिगो की उड़ान शुरू हुई।

    12 दिसंबर से दरभंगा और दिल्ली हवाई मार्ग पर इंडिगो की सीधी उड़ान शुरू हुई। इसके बाद पटना एअरपोर्ट को छोड़ कर दरभंगा की ओर अधिक संख्या में रुख करने लगे। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद दरभंगा और दिल्ली के बीच चार अप्रैल से आकासा की एंट्री हुई।

    इसके बाद दरभंगा और मुंबई हवाई मार्ग पर आकासा के विमान की मांग तेज हो गई थी। एक जुलाई से दरभंगा और मुंबई के बीच आकासा की उड़ान संचालित है। आकासा के बाद पहली बार दरभंगा एअरपोर्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस ने दरभंगा एअरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु हवाई मार्ग पर सीधी उड़ान के लिए एक-एक स्लॉट बुक किया है।

    चालू वर्ष के मार्च माह में एअर इंडिया एक्सप्रेस और एअर इंडिया ने स्लॉट के लिए नागरिक विमानन मंत्रालय से स्लॉट का आवंटन का अनुरोध किया था। इसमें केवल एअर इंडिया एक्सप्रेस को दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिए एक-एक स्लॉट दिया गया है। इससे दरभंगा और बेंगलुरु के बीच स्पाइसजेट का एकाधिकार समाप्त होने की उम्मीद है।

    दरभंगा एअरपोर्ट के डायरेक्टर नावेद नजीम ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को स्लॉट मिलने की जानकारी अबतक प्राप्त नहीं हुई है। अगर स्लॉट मिला होगा तो सबसे पहले कंपनी के अधिकारी एअरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आगे की प्रकिया शुरू की जाएगी।