पूजा के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दी गई मां जानकी को विदाई
अगले साल फिर से आगमन की कामना के साथ जानकी नवमी पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से देवी को विदाई दी गई। एमएमटीएम कालेज में स्थापित देवी प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को शहर के हराही तालाब में किया गया।

दरभंगा । अगले साल फिर से आगमन की कामना के साथ जानकी नवमी पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से देवी को विदाई दी गई। एमएमटीएम कालेज में स्थापित देवी प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को शहर के हराही तालाब में किया गया। इससे पहले पुरोहित ने यजमान डा. अमलेन्दु शेखर पाठक से पूजन की विधियां संपन्न कराईं। मौके पर उपस्थित लोगों ने भगवती की आरती और क्षमा प्रार्थना स्तुति की। सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। धरतीपुत्री, जनक नंदिनी, भामती, भूमिजा, जनकसुता, धनुषधारिणी, सीता माता आदि नामों के जयघोष के साथ मां जानकी का जयकारा लगाते हुए सभी हराही पोखर के किनारे पहुंचे। धूप-आरती के पश्चात मंत्रों के संग उनका विसर्जन किया गया। तत्पश्चात जानकी की आदमकद प्रतिमा को जलाशय में प्रवाहित किया गया।
मां जानकी की प्रतिमा को जल में प्रवाहित करते हुए सकल विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक आजादी के लिए पृथक मिथिला राज्य का गठन जरूरी है। मिथिला राज्य की मांग उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि त्रेता युग के समय से ही मिथिला राज का गौरवशाली अस्तित्व रहा है। मौके पर एमएमटीएम कालेज के प्रधानाचार्य डा. उदय कांत मिश्र, समारोह के संयोजक डा. अमलेन्दु शेखर पाठक, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, विनोद कुमार झा, प्रो विजय कांत झा, प्रो.चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, दुर्गा नंद झा, आशीष चौधरी, नवल किशोर झा, भरत कुमार, पुरूषोत्तम वत्स, राजाज्ञा झा आदि सहित एमएमटीएम कालेज के विद्यार्थी मौजूद थे।
----------------
आनंदपुर में स्थापित प्रतिमा विर्सजन के दौरान भक्तिरस में डूबे रहे लोग
हायाघाट, संस. : आनंदपुर चौक स्थित विद्यापति भवन में स्थापित मां सीता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना के बाद जानकी नवमी का त्योहार श्रद्धा के साथ बुधवार को संपन्न हो गया। प्रतिमा विसर्जन बुधवार की देर शाम सहोड़ा स्थित तालाब में किया गया। इस दौरान पूजा आयोजन समिति ने नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान लोग भक्तिरस में सराबोर नजर आए। मौके पर पूजा समिति के अभिजीत कश्यप, स्थानीय मुखिया कृष्णकांत चौधरी,पारसनाथ चौधरी,दुर्गानंद झा,नवीन चौधरी, मणिकांत झा आदि मौजूद रहे।
-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।