Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News : अभय की मौत की सूचना...But जन्मदिन मनाने निकला विकास कहां गायब?

    By Vinay Kumar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Sun, 23 Nov 2025 08:44 PM (IST)

    दरभंगा में अभय की मौत से सनसनी फैल गई, पर उसका दोस्त विकास लापता है। अभय का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जिससे परिवार में मातम है। दोनों जन्मदिन मनाने निकले थे। पुलिस और परिजन विकास की तलाश में हैं। अभय बिना बताए समस्तीपुर से निकला था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जबकि विकास का रहस्यमय ढंग से गायब होना बना हुआ है।

    Hero Image

    डीएमसीएच पोस्टमार्टम परिसर में मौजूद मृतक के पड़ोसी, मामा एवं अन्य। जागरण

    संवाद सहयोगी, दरभंगा । अभय की मौत की खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया, लेकिन इससे भी बड़ा सवाल यह है कि उसी रात जन्मदिन मनाने घर से निकला उसका दोस्त विकास आखिर कहां गायब हो गया? रेल ट्रैक पर अभय का शव मिलने के बाद से घर में कोहराम है, जबकि विकास का कोई सुराग न लगना रहस्य को और गहरा कर रहा है। दो दोस्त एक साथ निकले… एक की मौत, दूसरा गायब-उस रात आखिर क्या हुआ था? पुलिस से लेकर परिजन तक बस इसी सवाल के जवाब की तलाश में भटक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय बिना बताए अपना जन्मदिन मनाने निकला था

    समस्तीपुर से जन्मदिन मनाने निकले युवक की ट्रेन से गिरकर मौत के बाद रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में हुआ। समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड नंबर 15 निवासी संजय कुमार राय के पुत्र अभय कुमार (18) की शनिवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी।
    यह घटना उस समय हुई जब अभय बिना बताए अपना 18वां जन्मदिन मनाने घर से निकल गया था। रविवार को डीएमसीएच पोस्टमार्टम परिसर में मौजूद पड़ोसी जयकिशोर चौधरी और मामा संतोष मंडल ने बताया कि शनिवार को अभय अपने साथ मोहल्ले के विक्रम कुमार राय के पुत्र विकास कुमार के साथ गया था।

    अभय की जेब में विकास का मोबाइल

    पुलिस द्वारा उसके पास से बरामद मोबाइल भी विकास कुमार का ही बताया जा रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि हादसे के बाद से विकास कुमार का कोई अता-पता नहीं है। पिता संजय कुमार राय दरभंगा में रेलवे में बुकिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत है।
    घटना के दिन ही ड्यूटी करके घर लौटे थे। उधर उसके घर में माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, जिस कारण वे पोस्टमार्टम स्थल पर नहीं पहुंच सके। बेंता पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और शव स्वजन को सौंप दिया।