Darbhanga News: बाल काटकर चेहरे पर पोती कालिख, युवक को दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करना पड़ा महंगा
Darbhanga News हायाघाट में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के स्वजनों ने युवक को पकड़कर तालिबानी सजा दी। उसके बाल काटे गए चेहरे पर कालिख पोती गई और गांव में घुमाया गया। घटना का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पिता और लड़की दोनों ने प्राथमिकी कराई है।

संवाद सहयोगी, हायाघाट (दरभंगा)। Darbhanga News: हायाघाट थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध में युवती के स्वजन युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाल काटे, फिर चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद गांव में घुमाया गया। इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। युवक और युवती के दो समुदाय के हैं। सूचना मिलते ही गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, साइबर डीएसपी राहुल कुमार के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि युवती को दरभंगा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि सीसी कैमरे के फुटेज से अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़ित युवक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया कि एक जुलाई की सुबह पुत्र एक युवती को शादी की नीयत से भगाकर ले गया। युवती के स्वजन ने शिकायत की। दबाव देने पर युवती के साथ वापस होने का आश्वासन दिया। तीन जुलाई को दोनों पहुंचे। इसके बाद युवती के भाई को सूचना दी। उसके आने के बाद सौंप दिया।
इस बीच युवती के भाई समेत दर्जनों लोगों ने पुत्र को घेर लिया और मारपीट कर घर ले गए। जहां बाल काटकर चेहरे पर कालिख पोत दी। बाद में बलपूर्वक उनसे समझौता पत्र बनवाया। उधर, युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।