Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News : विश्वविद्यालय में स्थापित होगा सेंटर फार एआई एसिस्टेंस-फार्सेंनिक एंड साइंस स्टडीज

    By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 09:26 PM (IST)

    ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई। सदस्यों ने प्रशासनिक और शैक्षणिक मुद्दों पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    बैठक की अध्यक्षता करते कुलपति। जागरण

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई।

    हाइब्रिड मोड में कुलपति आवासीय कार्यालय में आहूत बैठक में प्रशासनिक और शैक्षणिक मुद्दों से संबंधित पटल पर रखे मुदों के संवर्द्धन को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखें।

    बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से 28 जनवरी को सीनेट की बैठक का अनुमोदन किया। संभावित तिथि की घोषणा के साथ ही कुलपति ने बैठक की तैयारियों को लेकर सभी पदाधिकारियों को दक्षता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बैठक में 17 जनवरी तक बजट तैयार करने की बात पर जोर दिया गया। साथ ही 18 जनवरी तक बजट की साफ्ट और हार्ड कापी अपने पूर्ण रूपेण कलेवर में तैयार कर 19 जनवरी को होनी वाली सिंडिकेट की बैठक में प्रस्तुत करने की बात भी सहमति बनी।

    मसौदा तैयार करने के लिए अग्रेषित किया

    बैठक में अभिषद सदस्यों ने एलएमएमयू सेंटर फार एआई एसिस्टेंस, फार्सेनिक एंड साइंस स्टडीज को पारित करते हुए विद्वत परिषद और न्यू कोर्स कमेटी द्वारा व्यापक और गहन अध्ययन उपरांत अकादमिक मसौदा तैयार करने के लिए अग्रेषित किया, ताकि सीनेट की बैठक में उसे सदस्यों के समक्ष रखा जा सके।

    बता दें कि उक्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और अंडर ग्रेजुएट कोर्स शामिल होंगे। सर्टिफिकेट कोर्स 12 सप्ताह और डिप्लोमा कोर्स 32 सप्ताह का होगा।

    इस सेंटर के खुलने से विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा व शोध के नए आयाम स्थापित होंगे , जिनमें एआई और फार्सेनिक साइंस सरीखे महत्त्वपूर्ण नए कोर्सेज विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे।

    बैठक में प्रो बैद्यनाथ चौधरी 'बैजू' , प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, प्रो. विजय कुमार यादव, डा. धनेश्वर प्रसाद, मीना झा, डा. अमर कुमार, डा. अनिल कुमार चौधरी , डा. बीरेंद्र कुमार चौधरी, डा. गुलाम सरवर और कुलसचिव डा. दिव्या रानी हंसदा उपस्थित थीं।