Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण झा की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आज

    By Edited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2012 08:39 PM (IST)

    दरभंगा, निसं : प्रख्यात चिंतक एवं स्वतंत्रता सेनानी डॉ. लक्ष्मण झा की 12वीं पुण्य तिथि पर सोमवार को उनके पैतृक बांव रसियारी में मिथिला संघर्ष समिति की ओर से संगोष्ठी का आयोजन होगा। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष कमलेश झा ने दी है। उन्होंने बताया है कि 'लखनजीक व्यक्तित्व एवं कृतित्व' विषय पर दोपहर 2 बजे से होने वाली संगोष्ठी के माध्यम से माध्यम से उनके अवदानों पर विमर्श होगा। कार्यक्रम के संयोजक निरेखन झा बनाए गए हैं। संगोष्ठी में अनेक बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. लक्ष्मण झा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक रुपए वेतन लिए। उन्होंने अनेक पुस्तकें लिखी हैं। गत वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर विधान परिषद के सभापति पं. ताराकांत झा ने उनकी मूर्ति का अनावरण रसियारी में किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner