Updated: Tue, 18 Mar 2025 02:28 PM (IST)
बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। 3417 ऐसे किसानों ने इस योजना का लाभ लिया है जो नियमित इनकम टैक्स देते हैं। विभागीय अनदेखी के कारण सरकार को चार करोड़ 75 लाख 84 हजार रुपये का चूना लग गया है। अब इन किसानों से राशि वसूली की जा रही है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। जिले में किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आई है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी याेजना का लाभ 3417 ऐसे किसानों ने लिया जो नियमित इनकम टैक्स देते हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विभागीय अनदेखी के बीच हुई इस गड़बड़ी के कारण सरकार को चार करोड़ 75 लाख 84 हजार रुपये की चपत लगने की बात कही जा रही है।
योजना के आरंभ में ही केंद्र सरकार की ओर से यह गाइडलाइन जारी की गई थी कि आयकर के दायरे में आनेवाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन योजना का लाभ देने से पहले संबंधित किसानों की जांच विभागीय अधिकारियों ने सही तरीके से नहीं की। नतीजतन गड़बड़ी होते चली गई।
कैसे हुआ मामले का पर्दाफाश?
यह पर्दाफाश तब हुआ जब सभी किसानों के आधार नंबर से बैंक खाता व अन्य सारी चीजें लिंक हुई। बहेड़ी प्रखंड में सबसे ज्यादा 377 किसान ने 53 लाख 76 हजार रुपये एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में सबसे कम 21 आयकर किसान तीन लाख रुपये का अवैध लाभ लिया। मामला उजागर होने के बाद विभाग सक्रियता बढ़ी है। संबंधित किसानों से राशि वसूली की कवायद तेज की गई है।
कृषि कार्यालय से हुआ झोल
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की गाइडलाइन की अनदेखी जिला कृषि कार्यालय के कर्मियों ने की है। विभाग ने बिना जांच पड़ताल के ही किसानों को योजना से लाभान्वित कराने के लिए उन्हें पंजीकृत कर दिया।
इस बीच सरकारी निर्देश पर जब आधार को आयकर विभाग से लिंक कराया गया तो गलत तरीके से लाभ लेने वाले किसानों का नाम सामने आया।
क्या बोले जिला कृषि पदाधिकारी?
जिले में 3,417 ऐसे किसान हैं, जिन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के मापदंड के अनुसार अयोग्य हैं। बावजूद चार करोड़ 75 लाख 84 हजार रुपये का उठाव कर लिया। वैसे किसानों को कृषि विभाग की ओर से कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के माध्यम से उठाव किए हुए राशि को जमा करने का नोटिस दिया गया है, ताकि वे लोग पैसा जमा करवा सकेंगे। जिसके लिए राज्य स्तर पर दो अलग-अलग बैंक अकाउंट खोले गए हैं। जिन खातों में राशि जमा करा सकते हैं। - सिद्धार्थ, जिला कृषि पदाधिकारी, दरभंगा
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 2025: पीएम किसान योजना से जुड़ने का सुनहरा मौका, 15 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: आपको पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त मिलेगी या नहीं, कैसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।