Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहित्य व विज्ञान, बच्चे दोनों में महान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 01:06 AM (IST)

    दरभंगा। दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तीन दिनों तक विभिन्न चरणों में आयोजित क्वी

    दरभंगा। दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तीन दिनों तक विभिन्न चरणों में आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में दिया कि साहित्य के बल पर ही विज्ञान में भी महारत प्राप्त की जा सकती है। बच्चों ने उस धारणा काके भी निराधार साबित कर दिया कि विज्ञान में रूचि रखने वाले बच्चे साहित्य में कमजोर होते हैं। अलग अलग श्रेणी एवं चरणों में विभक्त ऐसे मेधावी बच्चों को बुधवार को आयोजित समारोह में लनामिविवि के पूर्व कुलसचिव डा. नरेश कुमार झा तथा प्राचार्य मदन कुमार मिश्र ने पुरस्कृत किया। नौवीं से 12वीं कक्षा तथा छठी से आठवीं एवं तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान, विज्ञान, साहित्य, खेलकूद, साहित्य एवं कला विषयों से क्वीज पूछे गये। विख्यात क्वीज मास्टर, स्तंभकार शुभम पॉल ने चीन के शहर से बी¨जग से क्विज का एक विशेष ऑडियो क्लिप भेजा था। इस क्लिप के माध्यम से तैयार किये गये क्वीज पर बच्चों ने बड़ी तत्परता से साहित्य तथा विज्ञान के संबंध में सटीक उत्तर देकर अतिथियों को बता दिया कि मेधावी बच्चों के लिए साहित्य व विज्ञान दोनों सरल है। इस अवसर पर मयंक कुमार, विपिन कुमार, ¨प्रस राज, सुजीत, शुभम मिश्रा, शांभवी झा, शुभम कृष्ण तथा अंचित आनंद नीत टोलियों को मेडल से पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन शिक्षा सलाहकार विशाल गौरव ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें