देवर ने विधवा भाभी से शादी रचाकर छोड़ा
दरभंगा । यह एक ऐसे देवर की कहानी है, जिसने सामाजिक वर्जनाओं की परवाह न करते हुए विधवा भौजाई से शादी
दरभंगा । यह एक ऐसे देवर की कहानी है, जिसने सामाजिक वर्जनाओं की परवाह न करते हुए विधवा भौजाई से शादी कर समाज की प्रशंसा बटोरी लेकिन, अब यही शख्स अपनी हरकतों से इस रिश्ते को तार-तार कर बैठा है। भाई के मरने के बाद घर वालों ने उस विधवा की शादी घर में ही देवर से करा दी। अब उस देवर ने उसे ¨जदगी के दोराहे पर खड़ा कर दूसरी शादी रचा ली है। महिला ने पुलिस में केस दर्ज कराया तो देवर फरार हो गया। लिहाजा, उसके भाई को पुलिस उठाकर ले आई है। वाकया बहादुरपुर थाने के पोखरसामा गांव का है।
थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने कहा कि सरिता देवी के पति की मौत हो गई है। ससुराल वालों ने घर की इज्जत घर में रहे इसके लिए देवर छोटे यादव से शादी करा दी। महिला को पहले पति से दो छोटे बच्चे हैं। बाल बच्चेदार विधवा इस हाल में कहां जाती, विपत्ति की मारी महिला ने भी उन सबकी बात मानकर शादी की हामी भर दी। रामश्रेष्ठ यादव के पुत्र छोटे उसके साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगा। अब उसको दगा देकर बहादुरपुर के गंज कबीर चौक में छोटे यादव ने दूसरी शादी रचा ली है। पुलिस जब घर पहुंची, तो वह फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उसके एक भाई वैद्यनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, ससुराल के सभी लोगों की सहमती व दबाव से विधवा महिला शादी को राजी हुई थी। देवर की दगाबाजी के बाद महिला ने बहादुरपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।