Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागमणि की पार्टी ने की प्रत्याशी की घोषणा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2015 01:15 AM (IST)

    दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि निर्धारित भले ही नहीं हुई हो लेकिन ,राज्य के नेताओं द्वारा अपनी

    दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि निर्धारित भले ही नहीं हुई हो लेकिन ,राज्य के नेताओं द्वारा अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा आमसभा आयोजित कर की जारही है। इस कड़ी में जाले विधानसभा क्षेत्र में पहली आमसभा नागमणि की समरस समाज पार्टी द्वारा की गई। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा सुचित्रा सिन्हा ने जाले विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार अमन कुमार झा की घोषणा करते हुए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है। मोर्चा इतनी सीटें जीतेगा कि इसके बिना कोई पार्टी सरकार नहीं बना सकती। चुनाव में पार्टी युवा वर्ग, व महिला को 50 फीसद व पत्रकारों को 10 प्रतिशत सीट देगी। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मनोरंजन कुशवाहा भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें