Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीत भास्कर की डिग्री पोस्ट ग्रेजुएट के समकक्ष

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Apr 2014 07:08 PM (IST)

    फोटो 4 डीआरजी 9

    दरभंगा, संस : लनामिविवि में वीसी डॉ.एस कुशवाहा की अध्यक्षता में समतुल्यता समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें संगीत भास्कर की डिग्री को स्नातकोत्तर के बराबर मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कई अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर प्रोवीसी डॉ. एस कुशवाहा, कुलसचिव डॉ. विजय प्रसाद सिंह, वाणिज्य व विज्ञान के डीन क्रमश: डॉ. बीबीएल दास, डॉ. आईएस झा, संगीत व भूगोल के विभागाध्यक्ष क्रमश: डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह व डॉ. केकेएल दास उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    वेतन अंतर व पेंशन मद में मिलेगा 136 करोड़

    दरभंगा, संस : लनामिविवि में शिक्षकों के यूजीसी वेतन मद में राज्य सरकार ने 102.86 करोड़ व सेवानिवृत्त कर्मियों के पुनरीक्षित पेंशन मद में 33.16 करोड़ की स्वीकृति दी है। कुलसचिव डॉ. विजय प्रसाद सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 15 से बीस दिन में राशि विवि को मिलेगी।

    -------------

    राजनीति विज्ञान में वर्ग संचालन आज से

    दरभंगा, संस : लनामिविवि के पीजी राजनीति विज्ञान में द्वितीय सेमेस्टर का वर्ग संचालन शनिवार को शुरू होगा। विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश प्रसाद यादव ने यह जानकारी दी।

    -----------

    परीक्षा परिणाम घोषित

    दरभंगा : लनामिविवि में बीटेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय सेमेस्टर समर सत्र-12-16 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी संयुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ.नागेन्द्र कुमार ने दी है।