शंटिंग के समय बरतें सावधानी
मनीगाछी, निप्र : ट्रेन दुर्घटना से बचाव व रोकथाम के उद्देश्य से सकरी स्टेशन पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को हुआ। स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान ने अध्यक्षता की। इसमें संरक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों के साथ मुख्य रूप से शंटिंग के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में चर्चा हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडलीय पर्यवेक्षक संरक्षा सलाहकार मो.एहसान खां ने कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए शंटिंग के दौरान सावधानी जरूरी है। उन्होंने कर्मियों को शंटिंग के बारे में बारीकी से जानकारी दी। शंटिंग की अधिकतम गति सीमा का पालन करने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं सहायक स्टेशन मास्टर राजकुमार राय ने कर्मचारियों को शंटिंग के दौरान होनेवाली कठिनाईयों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सकरी जंक्शन पर दरभंगा, जयनगर, बिरौल एवं झंझारपुर रूट की गाड़ियों का परिचालन दिन रात होता है। इसके बावजूद यहां लाइट की असुविधा है। शंट सिगनल नहीं दिया गया है। जब यहां शंटिंग होती रहती है तो जेनरेटर बंद कर दिया जाता है। पूछने पर जेनरेटर ऑपरेटर द्वारा बताया जाता है कि गाड़ी आने के पांच मिनट पहले एवं रूकने के पांच मिनट बाद तक ही जेनरेटर चलाने का आदेश है। पांच मिनट में शंटिंग संभव नहीं है। अंधकार में क्या सावधानी बरती जाएगी। स्टाफ क्वार्टर के दयनीय स्थिति के बारे में भी मंडलीय पर्यवेक्षक को बताया गया। मौके पर यातायात निरीक्षक दरभंगा अरविंद कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार साह, आरपीएफ के राम अवधेश यादव, लक्ष्मण झा आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।