बड़का सिंहनपुरा में सड़क पर जलजमाव से ग्रामीण त्रस्त
बक्सर सिमरी प्रखंड क्षेत्र के पैगंबरपुर पंचायत अन्तर्गत बड़का सिंहनपुरा गांव में बीच सड़क पर ...और पढ़ें

बक्सर : सिमरी प्रखंड क्षेत्र के पैगंबरपुर पंचायत अन्तर्गत बड़का सिंहनपुरा गांव में बीच सड़क पर जलजमाव की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि अभिभावकों ने सुरक्षा को लेकर बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिए है, वहीं पानी की सड़ांध से महामारी फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।
जनहित से जुड़ी इस समस्या को लेकर जागरण की पड़ताल में ग्रामीणों ने बताया कि इसके समाधान के लिए अनेक बार प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी गड्ढ़ा पूरी तरह गाद से भर जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके कारण मध्य विद्यालय से ठाकुरबाड़ी होते सरकारी गड्ढे तक गांव से बाहर निकलने का मुख्य मार्ग पूरी तरह पानी से डूबा है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आम जनता के साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय, संस्कृत उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के कारण ज्यादातर छात्र छात्राओं ने विद्यालय जाना ही छोड़ दिया है। स्थानीय लोगों की माने तो सांसद, विधायक से लेकर जिले के आला अधिकारी इस समस्या से पूरी तरह वाकिफ है, लेकिन समस्या के समाधान की दिशा में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। लिहाजा, जो गांव पहले शिक्षा और स्वच्छता के लिए क्षेत्र में शुमार था, आज उसकी पहचान जलजमाव से है।
------------------------
वास्तव में सड़क पर जलजमाव की समस्या आम जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। स्थिति तो अब यहां तक पहुंच गई है जलजमाव वाले स्थान से आ रही सड़ांध भरी बदबू के कारण महामारी फैलने की आशंका से दहशत में जी रहे हैं।
आरके ओझा, सेवानिवृत्त आइएएस जिस गड्ढे में पानी संग्रहित होता था, वह वर्तमान समय में पूरी तरह गाद से भर चुका है। ऐसी स्थिति में घरों से निकलने वाला सारा पानी सड़क पर प्रवाहित हो रहा है जिससे लोग काफी परेशान है।
अरविद ओझा इस जलजमाव की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, संस्कृत उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय बड़का सिंहनपुरा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं है। इसके कारण अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल जाने से रोक दिया है।
किरण शंकर ओझा सड़क पर व्यप्त जलजमाव कब भीषण दुर्घटना का गवाह बन जाएगा कहना मुश्किल है। इसके बावजूद सिस्टम पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। उन्होंने तत्काल स्थानीय प्रशासन से समस्या के समाधान की दिशा में सार्थक पहल करने की मांग किया है।
विमलेश ओझा बड़का सिंहनपुरा में निसंदेह सड़क पर जलजमाव की स्थिति काफी खराब है। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया जाएगा।
अजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिमरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।