Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास मित्र बस्तियों में जाकर करेंगे योजनाओं की पड़ताल

    बक्सर अगर आपका विकास मित्र आपके बस्ती में आकर विभिन्न बिदुओं पर जांच पड़ताल करे तो उस

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 10:01 PM (IST)
    Hero Image
    विकास मित्र बस्तियों में जाकर करेंगे योजनाओं की पड़ताल

    बक्सर : अगर आपका विकास मित्र आपके बस्ती में आकर विभिन्न बिदुओं पर जांच पड़ताल करे तो उस पर झल्लाने की बजाय खुलकर सहयोग करें। सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में विकास मित्र अनुसूचित जाति तथा जनजाति बस्ती में जाकर बिदुवार सर्वेक्षण करेंगे। वे न सिर्फ परिवार के मुखिया का नाम, पता, जन्म तिथि आधार नंबर, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी लेंगे बल्कि घर में शौचालय की स्थिति, उज्ज्वला योजना का लाभ, बिजली और नाली-गली की स्थिति का भी पता लगाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में इसी के आधार पर सरकार आगे की रणनीति बनाएगी। सरकार द्वारा जारी निर्देश में सभी विकास मित्रों को अपने पंचायत के अनुसूचित जाति तथा जनजाति के घर जाकर सरकार से प्राप्त योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है।

    21 बिदुओं पर निर्देश के अनुरूप करना है कार्य

    शनिवार को विकास मित्रों को इस आशय की जानकारी तथा प्रशिक्षण देते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि प्रत्येक परिवार का निजी भूमि, बैंक खाता, आय के साधन, राशन कार्ड की स्थिति, विधवा-विकलांग पेंशन के बारे में जानकारी, गोल्डन कार्ड, कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेकर दिए गए प्रपत्र में भरना होगा। उन्होंने कहा कि कुल 21 बिदुओं पर निर्देश के अनुरूप काम करने को कहा गया है। जिसमें हर एक परिवार के संपूर्ण जानकारी से सरकार को अवगत कराना है। साथ ही उस परिवार का मोबाइल नंबर भी फॉर्मेट में अंकित कर देना है।

    ---------------------

    निर्देश के अनुरूप जानकारी लेने के बाद अगले हफ्ते इस फॉर्मेट को भरकर भेज देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रखंड के सभी विकास मित्र को तत्परता के साथ काम पर लगा दिया गया है।

    राधेश्याम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी